अफगानिस्तान में विनाशकारी भूकंप, 2 हजार लोगों की हो गई मौत

  • दो दशकों में आई सबसे भयंकर आपदा है यह

इस्लामाबाद। पश्चिमी अफगानिस्तान में आए शक्तिशाली भूकंप में मरने वाले लोगों की संख्या 2,000 के आंकड़े को पार कर गई है। तालिबान सरकार के एक प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी। यह देश में दो दशकों में आए सबसे विनाशकारी भूकंप में से एक है। आंकड़ों को स्वतंत्र रूप से सत्यापित नहीं किया जा सका है। देश के राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण ने बताया कि पश्चिमी अफगानिस्तान में शनिवार को आए 6.3 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप और इसके बाद के झटकों से मची तबाही में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केंद्र हेरात शहर से करीब 40 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित था। इसके बाद 6.3, 5.9 और 5.5 तीव्रता वाले भूकंप के तीन झटके भी महसूस किए गए।

चट्टानों के नीचे दबे लोग

हेरात में लोगों ने रविवार को चट्टानों और मलबे पर चढ़कर मृतकों और घायलों को अपने हाथों से निकालने का प्रयास किया। ऑनलाइन साझा की गई एक वीडियो में लोग एक ढही हुई इमारत के मलबे में गर्दन तक दबी एक बच्ची को बाहर निकालते दिख रहे हैं। सूचना एवं संस्कृति मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल वाहिद रयान ने बताया कि हेरात में भूकंप में मारे गए लोगों की संख्या शुरुआत में बताई गई संख्या से कहीं अधिक है। उन्होंने तत्काल मदद की अपील करते हुए बताया कि करीब छह गांव तबाह हो गए हैं और सैकड़ों लोग मलबे में दबे हुए हैं। रयान ने कहा, ‘‘भूकंप से 2,060 लोगों की मौत हुई है, 1,240 लोग घायल हुए हैं और 1,320 मकान पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं।”

अन्य प्रांतों में लगे झटके

‘ स्थानीय मीडिया में आई खबरों के अनुसार, हेरात प्रांत की सीमा ईरान से लगती है। भूकंप के झटके फराह और बदघिस प्रांत में भी महसूस किए गए। तालिबान द्वारा नियुक्त आर्थिक मामलों के उपप्रधानमंत्री अब्दुल गनी बरादर ने हेरात और बदघिस में लोगों की मौत को लेकर संवेदनाएं व्यक्त कीं। तालिबान ने स्थानीय संगठनों से जल्द से जल्द भूकंप प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचने का अनुरोध किया, ताकि घायलों को अस्पताल ले जाया जा सके तथा बेघरों को आश्रय और भोजन मुहैया कराया जा सके। अफगानिस्तान में चीन के राजदूत झाओ जिंग ने कहा कि उनकी सरकार और देश की धर्मार्थ संस्थाएं हर तरह की मदद देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हम जरूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए अफगान सरकारी सहायता एजेंसियों के संपर्क में हैं।”

क्रिकेटर राशिद दान करेंगे विश्वकप की सारी फीस

अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान हेरात के भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए क्रिकेट विश्व कप की अपनी सारी फीस दान कर रहे हैं। अफगानिस्तान में जापान के राजदूत तकाशी ओकादा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि वह ‘‘हेरांत प्रांत में भूकंप की खबरों से बहुत आहत और दुखी हैं।” इससे पहले, जून 2022 में पूर्वी अफगानिस्तान के पर्वतीय क्षेत्र में आए शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 1,000 लोगों की मौत हो गई थी।

00

प्रातिक्रिया दे