. मुंबई में आग से 7 और पंजाब में 4 की मौत : 51 लोग झुलसे

पांच की हालत नाजुक; पार्किंग में खड़ी 4 कार, 30 बाइक भी जलीं

मुंबई। मुंबई के गोरेगांव इलाके तथा अमृतसर में दवा फैक्ट्री में लगी आग में कुल 11 लोगों की मौत हो गई और 51 से अधिक लोग घायल हो गई जिसमें से कई की हालत गंभीर है। मुंबई की एक इमारत में आग लगने से वहां 7 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इसी प्रकार अमृतसर में हुई आग की घटना में 4 लोगों की मौत हो गई। यहां भी कई लोगों के घायल होने के समाचार हैं। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार उनके परिवारों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी। जो घायल हैं उनका इलाज सरकार की ओर से कराया जाएगा। स्थानीय लोगों की मानें तो मुंबई की 6 मंजिला इमारत के पार्किंग में काफी पुराना कपड़ा रखा हुआ था, जिसमें आग लगी होगी और देखते देखते पूरे पार्किंग और इमारत की पहली और दूसरी मंजिल में आग फैल गई।

मुंबई में हुए अग्निकांड में कुल 51 लोग घायल हो गए जबकि 5 की हालत गंभीर है। 35 लोगों का इलाज चल रहा है और 4 घायलों को छुट्टी दे दी गई है। मृतकों में दो नाबालिग भी शामिल हैं। आग के कारण बिल्डिंग की पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियां भी जल गईं। इनमें 4 कार और करीब 30 बाइक शामिल हैं। आग किस वजह से लगी, यह अभी पता नहीं चल पाया है।

000000

प्रातिक्रिया दे