लोग राहुल को सुन रहे, कोई भी पीएम मोदी से नहीं डरता’

-गोगोई ने केंद्र के खिलाफ खोला मोर्चा

नई दिल्ली। असम में बिजली बिल में बढ़ोतरी को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हिमंत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी क्रम में कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने गुवाहाटी में विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही बिजली बिल में बढ़ोतरी के नोटिस की कॉपी भी जलाई। इस विरोध प्रदर्शन में पार्टी के सांसद गौरव गोगोई भी शामिल हुए। उन्होंने विपक्ष के नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। गौरव गोगोई ने कहा कि भाजपा, पीएम मोदी और अमित शाह डराने-धमकाने की राजनीति में विश्वास करते हैं।

डरी हुई है बीजेपी

प्रदर्शन के दौरान उन्होंने आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि बीजेपी कितनी डरी हुई है। वे बैकफुट पर हैं। इससे पहले बीते साल उन्होंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी को बुलाया था। यह भारत के लोगों को डराने का सिर्फ एक तरीका है। वे प्रेस पर, पत्रकारों पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों का उपयोग कर रहे हैं। बीजेपी, पीएम मोदी और अमित शाह डराने-धमकाने की राजनीति में विश्वास करते हैं, लेकिन राहुल गांधी ने भारत के लोगों से स्पष्ट रूप से कहा है कि डरो मत। भारत के लोग राहुल गांधी को सुन रहे हैं। कोई भी पीएम मोदी से नहीं डरता है। कोई भी गृह मंत्री अमित शाह से नहीं डरता है।

000

प्रातिक्रिया दे