वर्ल्ड कप का आगाज, खाली मैदान में सचिन ने किया ट्रॉफी का अनावरण

10 हजार दर्शक जुटे

अहमदाबाद। पिछले चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर वनडे विश्व कप का आगाज गुरुवार को हुआ। न्यूजीलैंड ने यह मुकाबला 9 विकेट से जीता। पहले मैच की शुरुआत के समय बमुश्किल दस हजार दर्शक जुटे और दिन ढलने के साथ भी आंकड़ा 15 से 17 हजार के बीच ही रहा। चार साल पहले लाडर्स पर ऐतिहासिक फाइनल खेलने वाली दोनों टीमों ने सोचा भी नहीं होगा कि उन्हें लगभग खाली स्टेडियम में अपने अभियान का आगाज करना होगा।

0 ‘सचिन सचिन’ का शोर भी नहीं

आईसीसी के वैश्विक दूत सचिन तेंदुलकर ट्रॉफी के साथ मैदान में आए लेकिन संन्यास लेने के बाद भी इस चैंपियन बल्लेबाज को ऐसे खाली मैदान की आदत नहीं होगी। भारत से इतर मैच में भी दर्शक ‘सचिन सचिन’ के शोर से मैदान गुंजा देते आए हैं लेकिन आज ऐसा कुछ नहीं था। भारतीय टीम के मैचों के दौरान या आईपीएल में भी स्टेडियमों के बाहर लगने वाली कतारें नदारद थी।

00

प्रातिक्रिया दे