—दिल्ली के ‘सुपर चोर’ ने उगले चौंकाने वाले राज, 100 रुपए में हथौड़ा, 1300 में खरीदा डिस्क कटर
—
नई दिल्ली। दिल्ली में ज्वेलरी शॉप में 25 करोड़ के जेवर चोरी के मामले में जिस आरोपी को छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया था, उसे 3 दिन के रिमांड पर दिल्ली पुलिस ने लिया है। आरोपी का नाम लोकेश श्रीवास है। आरोपी ने पूछताछ में कई राज खोल रहा है। पुलिस के अनुसार आरोपी लोकेश पेचकस और प्लास छत्तीसगढ़ से खरीदकर लाया था। वारदात को अंजाम देने के लिए उसने दिल्ली के जीबी रोड से 1300 रुपए में कटर मशीन और 100 रुपए में चांदनी चौक से हथौड़ा खरीदा था। डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया की पहली बार यह दिल्ली 9 सितंबर को आया था। उसके बाद 17 सितंबर को दिल्ली आया था। तीसरी बार यह 21 सितंबर को दिल्ली आया और 25 सितंबर तक रहा। इसी दौरान उसने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। दिल्ली के भोगल इलाके में उमराव सिंह जूलर्स की दुकान से 25 करोड़ की नकदी और गहने उड़ाने वाले चोर को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर किया गया है। साउथ ईस्ट जिले के नारकोटिक्स दस्ते और स्पेशल स्टाफ की टीम ने छतीसगढ़ पुलिस की मदद से आरोपी को दबोचा। उसके पास करीब 18.5 किलो गहने और 13 लाख कैश बरामद हुआ है। चोर की पहचान छतीसगढ़ के लोकेश श्रीवास के तौर पर हुई है।
—
आरोपी से पूछताछ जारी
आरोपी लोकेश श्रीवास को दिल्ली लाया गया है और पूछताछ की जा रही है। डीसीपी राजेश देव ने बताया कि सीसीटीवी से पता चला कि 24 सितंबर की रात लोकेश बैकपैक लेकर बगल की इमारत से जूलरी शॉप के अंदर दाखिल हुआ था। 25 सितंबर की शाम करीब 7:00 बजे वह शॉप से बाहर निकला। उसी रात करीब 9:00 बजे आईएसबीटी से बस पकड़ी। जिस बस से वह गया था, वह छतीसगढ़ जाने वाली थी। इसलिए सीसीटीवी फुटेज छत्तीसगढ़ पुलिस को भेजी गई। तब पता चला कि आरोपी लोकेश श्रीवास है जिसकी तलाश छत्तीसगढ़ पुलिस को भी थी।
जब तक चोरी नहीं करता नींद नहीं आती
आरोपी लोकेश कवर्धा के विवेकानंद स्कूल के पास कैलाश नगर का रहने वाला है। पिछले तीन-चार सालों में इसने प्रदेश के अलग-अलग शहरों में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। चोरी करना इसकी आदत है। ये जब तक चोरी की बड़ी वारदात नहीं करता, तब तक इसे न तो नींद आती और न ही चैन आता है। जब किसी मामले में लोकेश गिरफ्तार होता है, उसके कुछ दिनों बाद जमानत पर छूटकर फिर इसी तरह से चोरी की वारदात को अंजाम देता है। चोरी के पैसों से ही लोकेश अपनी जरूरतें पूरी करता है, परिजनों और पुलिस के कई बार समझाने के बावजूद उसने यह धंधा नहीं छोड़ा है।
–
जेब में ले गया था काजू-बादाम
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी लोकेश अपने साथ काजू और बादाम लेकर गया था। भूख लगने पर वो काजू-बादाम खा लेता था। सुरंग खोदने और सभी लॉकर तोड़ने में उसे 18 घंटे लग गए। चोरी के बाद वो दिल्ली से गायब हो गया। जांच के बाद पुलिस ने उसे छत्तीसगढ़ से पकड़ लिया है। वो एक किराए के कमरे में था, फर्श पर करोड़ों के सोने पड़े हुए थे।
00


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                