-बिधूड़ी की अभद्र टिप्पणी पर दानिश अली ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र
(फोटो : दानिश)
नई दिल्ली। संसद में आपत्तिजनक टिप्पणी विवाद पर बसपा सांसद दानिश अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। दानिश अली ने मांग की है कि पीएम मोदी को इस मामले पर बयान देना चाहिए। इस पत्र में दानिश अली ने दावा किया है कि उनकी जान का खतरा है, इसलिए उन्हें सुरक्षा दी जानी चाहिए। साथ ही दानिश ने बिधूड़ी पर एक्शन की मांग भी दोहराई है। पीएम मोदी को लिखे पत्र में दानिश अली ने कहा है कि उनकी जान को खतरा हुआ है। उन्होंने पीएम से संसदीय गरिमा बनाए रखने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि इस तरह के व्यवहार की सार्वजनिक तौर पर निंदा करने से संसदीय कार्यवाही के उच्चतम मानकों को बनाए रखने की आपकी प्रतिबद्धता का पता चलेगा।
संसद में की थी टिप्पणी
लोकसभा में चंद्रयान-3 पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। विवाद बढ़ने पर बीजेपी ने बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा था। दानिश अली ने पत्र में कहा कि मैं सभी सांसदों को सदन के भीतर शिष्टाचार और आचरण के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के महत्व को याद दिलाना चाहता हूं क्योंकि पूरी दुनिया हमें संसदीय लोकतंत्र के मार्गदर्शक के रूप में देखती है। इस तरह की अभद्र घटनाओं का हमारे लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं होना चाहिए। दानिश अली ने कहा कि मैं आग्रह करता हूं कि बिधूड़ी के निंदनीय आचरण की जल्द से जल्द जवाबदेही तय की जानी चाहिए। उन्हें उपयुक्त दंड भी देना चाहिए ताकि कोई भी भविष्य में सदन में इस तरह की हरकत नहीं कर सके।
एक्स पर पत्र किया साझा
दानिश ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पीएम मोदी को भेजा गया पत्र पोस्ट किया और उस पर लिखा, ‘दुनिया देख रही है…आप इस बार भी खामोश हैं। ‘ इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा, ‘आज, मैंने माननीय प्रधानमंत्री और लोकसभा के नेता नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा और उनसे अनुरोध है कि संसदीय मर्यादा को बनाए रखें और उसकी रक्षा करें, अपनी चुप्पी तोड़ें, क्योंकि दुनिया भारत को करीब से देख रही है।
–
000

