मैं झुकने वाला नहीं, कुछ नहीं मिला तो क्या पीएम मोदी देंगे इस्तीफा?

  • बंगले की सीबीआई जांच पर बोले केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अऱविंद केजरीवाल के बंगले के रेनोवेशन की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई ने इस मामले में PE दर्ज कर लिया है। अब इसे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मेरे ऊपर 33 से ज्यादा केस कर दिये हैं। मैं झुकने वाला नहीं हूं। ये भी जांच कर लें, कुछ भी नहीं निकलेगा। बीजेपी सरकार डराने की कोशिश कर रही है मैं डरने वाला नहीं हूं। मैं झुकने वाला नहीं हूं।’ केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी उन्हें तोड़ने की कोशिश कर रही है।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह दिखाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घबराए हुए हैं। सीएम ने आगे कहा, ‘यह पहली जांच नहीं है। उनलोगों ने 50 से ज्यादा जांच की है। उनलोगों ने 33 से ज्यादा केस मेरे खिलाफ दर्ज कर लिये हैं। इनकी पिछले 8 सालों से जांच हो रही है लेकिन कुछ भी नहीं मिला है। इसलिए इन्होंने एक नई जांच शुरू कर दी है। इसका भी स्वागत है। इसमें भी कुछ नहीं मिलेगा।’ अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चुनौती देने के अंदाज में कहा कि अगर बंगले के रेनोवेशन की जांच में कुछ नहीं मिला तो पीएम मोदी इस्तीफा देंगे?

ये है मामला

बता दें कि दिल्ली कांग्रेस और दिल्ली बीजेपी के कई नेता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले के रेनोवेशन के मुद्दे को जोर-शोर से उठाते आए हैं। दोनों ही पार्टियों ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल के बंगले के रेनोवेशन के दौरान नियमों का उल्लंघन किया गया था। इन पार्टियों का आरोप है कि बंगले के रेनोवेशन में करोड़ों रुपये खर्च किए गए थे। आरोप लगे थे कि लाखों-करोड़ों रुपये के सामान का इस्तेमाल रेनोवेशन में किया गया और इसके टेंडर भी गलत तरीके से निकाले गए थे। दोनों ही पार्टियों ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से इसकी शिकायत की थी। हालांकि, आम आदमी पार्टी इस तरह के आरोपों से शुरू से ही इनकार करती आई है।

000

प्रातिक्रिया दे