–इंडियन साइबर फोर्स ने ग्रुप ने एक्स पर पोस्ट में हैकिंग की ली है जिम्मेदारी
- कनाडा के राष्ट्रीय रक्षा विभाग के अनुसार बुधवार को हुआ था हमला
 
(फोटो : साइबर अटैक)
ओटावा। भारत और कनाडा के बीच पनपने तनाव के बाद विवाद अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा और दोनों देशों के बीच आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की मौत को आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच, कनाडा ने भारत पर साइबर अटैक का आरोप लगाया है। रिपोर्ट के अनुसार, कनाडाई सशस्त्र बलों की आधिकारिक वेबसाइट बुधवार को अस्थायी रूप से काम करना बंद कर दिया। इसके बाद दावा किया गया कि वेबसाइट को ‘इंडियन साइबर फोर्स’ नामक हैकर्स के एक समूह ने हैक किया था जिन्होंने साइबर हमले के लिए एक्स पर जिम्मेदारी का दावा किया था।
हैकर ने शेयर किया स्क्रीमशॉट
कनाडा के राष्ट्रीय रक्षा विभाग में मीडिया संबंधों के प्रमुख डैनियल ले बौथिलियर ने द ग्लोब एंड मेल को बताया कि वेबसाइट में व्यवधान बुधवार दोपहर के आसपास शुरू हुआ, जिसे बाद में ठीक कर लिया गया। उधर, इंडियन साइबर फोर्स ने एक्स पर एक पोस्ट में घोषणा की कि “कैनेडियन एयरफोर्स वेबसाइट को हटा दिया गया है और वेबसाइट पर त्रुटि संदेश का एक स्क्रीनशॉट साझा किया।
कनाडाई अधिकारियों ने जारी किया बयान
द ग्लोब एंड मेल रिपोर्ट के अनुसार कुछ डेस्कटॉप और मोबाइल फोन यूजर्स साइट पर नहीं पहुंच पा रहे थे। प्रभावित साइट कनाडा सरकार और राष्ट्रीय रक्षा विभाग की सार्वजनिक वेबसाइटों और आंतरिक नेटवर्क से अलग है। ले बौथिलियर ने आश्वासन दिया कि उनके सिस्टम पर व्यापक प्रभाव का कोई संकेत नहीं है।
जांच में जुटीं फोर्सेस
कनाडाई फोर्स, जिसमें नौसेना, विशेष कमांड समूह, वायु और अंतरिक्ष संचालन समेत कनाडा में सभी सैन्य अभियान शामिल हैं, इस मुद्दे की जांच कर रहे हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय साइबर फोर्स ने 21 सितंबर को कनाडा को धमकी दी थी। कहा था कि सोशल मीडिया के माध्यम से कनाडाई साइबरस्पेस पर अपने हमलों की ‘शक्ति को महसूस करने के लिए तैयार रहने’ की चेतावनी दी थी।
9999999999999999999
इधर, आतंकी पन्नू ने दी धमकी, ‘विश्व कप नहीं, वर्ल्ड आतंक कप होगा’
खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू का दुस्साहस भरा ऑडियो वायरल हुआ है। इस ऑडियो में उसने क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच को निशाना बनाने की धमकी दी है। वायरल हुए ऑडियो में पन्नू कह रहा है- ‘शहीद निज्जर की हत्या पर, हम आपकी गोली के खिलाफ मतपत्र का उपयोग करने जा रहे हैं। हम आपकी हिंसा के खिलाफ वोट का इस्तेमाल करने जा रहे हैं। याद रखें, इस अक्टूबर में वर्ल्ड क्रिकेट कप नहीं होगा। यह वर्ल्ड आतंक कप की शुरुआत होगी। पीएम मोदी आप शहीद निज्जर की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं और सिख फॉर जस्टिस इस हत्या का बदला लेगा। हमारा टारगेट 6 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाला आईसीसी वर्ल्डकप मैच होगा।’ बता दें, इससे पहले पन्नू ने 15 अगस्त के आसपास और जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली में भी धमकियां जारी की थीं। दोनों मामलों का खुलासा दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने किया और आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आतंकी पन्नू का नया वीडियो भारत और कनाडा के बीच जारी तनाव के दौरान जारी किया गया है।
पंजाब से की है लॉ की पढ़ाई
गुरपतवंत सिंह पन्नू पंजाब के खानकोट का रहने वाला है। उसका परिवार 1947 में विभाजन के दौरान पाकिस्तान से अमृतसर के खानकोट गांव में आकर बस गया था। पन्नू ने पंजाब यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की है। इसके बाद वह विदेश चला गया था। तभी से वह कनाडा और अमेरिका में रह रहा है। वह विदेश में रहकर ही खालिस्तानी मूवमेंट चला रहा है। इसमें उसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की मदद मिलती है। उसने सिख फॉर जस्टिस संगठन (एसएफजे) का गठन किया है। पन्नू सोशल मीडिया पर लगातार अलगाववादी बातें करता है और भारत के खिलाफ जहर उगलता रहता है। 2019 में भारत सरकार ने सिख फॉर जस्टिस संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया था।
000

