आतंकी निज्जर के मर्डर में शामिल थे छह लोग, 2 गाड़ियों में आए… दागीं 50 गोलियां

  • वॉशिंगटन पोस्ट की चौंकाने वाली रिपोर्ट, 90 सेकंड का सीसीटीवी फुटेज भी जारी

-चश्मदीदों के हवाले से बताया कि सिख वेशभूषा में थे कातिल

-जून में कनाडा के सर्रे शहर में की गई थी खालिस्तानी आतंकी की हत्या

नई दिल्ली। खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच जारी कूटनीतिक विवाद के बीच अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने एक चौंकाने वाली रिपोर्ट पब्लिश की है। अखबार ने एक 90 सेकेंड के सीसीटीवी वीडियो और वहां मौजूद चश्मदीदों के हवाले से लिखा है कि निज्जर की हत्या में कम से कम छह लोग शामिल थे। हत्या में दो कारों का इस्तेमाल किया गया था। बता दें, जून 2023 में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सर्रे शहर में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। निज्जर को गुरुद्वारे की पार्किंग में गोली मारी गई थी। बीते सप्ताह कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा की संसद में निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था। जिसे भारत ने सिरे से खारिज कर दिया है। ट्रूडो के आरोप के बाद से दोनों देशों के बीच कूटनीतिक विवाद अपने चरम पर है।

दो कार में आए थे हमलावर

वॉशिंगटन पोस्ट ने लिखा है कि घटनास्थल पर मौजूद एक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से मामले में नई जानकारी सामने आई है। 90 सेकेंड की वीडियो क्लिप में निज्जर के ग्रे कलर की पिकअप के बगल में एक सफेद सेडान दिखाई देती है, जो पिकअप के साथ-साथ चलती है। निज्जर जैसे ही पार्किंग से बाहर निकलने के करीब पहुंचता है। सेडान उसके पिकअप का रास्ता ब्लॉक कर देती है। फिर हुड वाली स्वेटशर्ट पहने दो नकाबपोश हमलावर निज्जर के ट्रक के पास आते हैं। एसएफजे के सदस्यों के हवाले से वॉशिंगटन पोस्ट ने लिखा है कि हमलावरों ने निज्जर के ऊपर लगभग 50 गोलियां चलाईंष जिसमें से 34 गोलियां निज्जर को लगी हैं।

चश्मदीदों ने बताया

घटनास्थल के पास मौजूद भूपिंदरजीत सिंह ने बताया है कि घटनास्थल पर पहुंचने वाले वह पहले व्यक्ति थे। वहां जाकर उन्होंने देखा कि निज्जर की सांसें थम चुकी थीं। पिकअप में हर जगह खून और टूटा हुआ शीशा बिखरा हुआ था। इसके बाद उन्होंने अपने एक अन्य साथी गुरुमीत सिंह तूर के साथ हमलावरों का पीछा करने का भी प्रयास किया। घटनास्थल पर मौजूद एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी और गुरुद्वारा समिति के सदस्य मलकीत सिंह उस वक्त फुटबॉल खेल रहे थे? उन्होंने दोनों बंदूकधारियों का पीछा भी किया। मलकीत सिंह के अनुसार, हमलावर सिख वेशभूषा में दिख रहे थे। उनके सिर पर एक छोटा पग भी था। साथ ही उन्होंने मुखौटा पहन रखा था।

कैनेडियन पुलिस पर लापरवाही का आरोप

वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने इस बात पर हैरानी जताई है कि इस क्षेत्र में स्थानीय पुलिस नियमित रूप से गश्त करती है। इसके बावजदू पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने में लगभग 12 से 20 मिनट लग गए। इसके अलावा सर्रे पुलिस और रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस के बीच अधिकार क्षेत्र और जांच नेतृत्व को लेकर एक घंटे तक बहस हुई।


0000

प्रातिक्रिया दे