भारतीयों को मिला अमेरिका से हर चौथा छात्र वीजा

  • तीन महीने के दौरान रिकॉर्ड 90 हजार भारतीय छात्रों को दिया स्टुडेंट वीजा
  • भारत अमेरिका में 20% से अधिक अंतरराष्ट्रीय छात्रों का करता है प्रतिनिधित्व
  • शिक्षा क्षेत्र में साझेदारी के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं दोनों देशों ने

(फोटो : स्टुडेंट)

नई दिल्ली। अमेरिका ने बीते तीन महीने के दौरान भारत के 90 हजार छात्रों को पढ़ाई के लिए अपने देश का वीजा दिया। यह जानकारी भारत में अमेरिका के राजदूत की तरफ से दी गई है। उन्होंने बताया कि इस गर्मियों में रिकॉर्ड संख्या में छात्र वीजा जारी किए गए हैं, जो शिक्षा के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच अदान-प्रदान के नजरिए से ऐतिहासिक मील का पत्थर है। भारत वर्तमान में अमेरिका में 20% से अधिक अंतरराष्ट्रीय छात्रों का प्रतिनिधित्व करता है। भारत में अमेरिकी दूतावास ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट (पहले ट्विटर) पर लिखा, ‘इस गर्मी में दुनिया भर में लगभग चार में से एक छात्र वीजा यहीं भारत में जारी किया गया। उन सभी छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं, जिन्होंने अपने उच्च शिक्षा लक्ष्यों को साकार करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका को चुना है। टीम वर्क और इनोवेशन के साथ, हमने सुनिश्चित किया कि सभी योग्य आवेदक समय पर अपने कार्यक्रमों में पहुंचें।

शिक्षा के क्षेत्र में भारत-अमेरिका का समझौता

भारत में आयोजित हुए जी20 शिखर सम्मेलन के इतर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाकात हुई थी। इसी दौरान दोनों देशों के बीच शिक्षा क्षेत्र में साझेदारी के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर हुए। मौजूदा साल में दो लाख से ज्यादा भारतीय स्टूडेंट अमेरिका में पढ़ाई के लिए जा चुके हैं।

पिछले साल 125,000 भारतीय छात्रों को वीजा

भारत में अमेरिका के कांसुलर मामलों के कार्यवाहक मंत्री ब्रेंडन मुलार्की ने जून में जोर देकर कहा था, “पिछले साल, रिकॉर्ड तोड़ 125,000 भारतीयों को छात्र वीजा जारी किया गया था, जो किसी भी अन्य देश के लिए जारी किए गए वीजा से अधिक है। ” इस साल जून, जुलाई और अगस्त के महीने में ही अमेरिका में पढ़ाने जाने की इच्छा रखने वाले 90 हजार छात्रों को वीजा जारी किए गए।

000

प्रातिक्रिया दे