भूस्खलन से पटरी पर गिरा पहाड़, चार ट्रेनें प्रभावित

मनाबार-जरती स्टेशन के बीच आपदा


घटना स्थल घाट सेक्शन में डीआरएम व अन्य रेल अधिकारी पहुंचे

: जगदलपुर

बस्तर को ओडिशा और आंध्र प्रदेश से जोड़ने वाली कोरापुट-विशाखापटनम रेल मार्ग भूस्खलन से बाधित हो गया है। ओडिशा के कोरापुट और जैपुर के बीच मनाबार और जरटी में भूस्खलन हुआ है। लैंड स्लाइड की वजह से पूरा मलबा रेलवे ट्रैक पर आ गया है। जगदलपुर और विशाखापटनम दोनों तरफ की गाड़ियों को गंतव्य से पहले रद्द कर दिया गया है। रेलवे लाइन पर पहाड़ी का बड़ा हिस्सा गिरने से ट्रैक और 3 ओएचई पोल को काफी नुकसान पहुंचा है। रेलवे अमला ट्रैक से मलबा हटाने के काम में लगा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एके त्रिपाठी से मिली जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 3 बजे केके लाइन पर लैंड स्लाइड की घटना हुई है। रेलवे प्रशासन ने मार्ग बहाल करने का काम शुरू कर दिया है। लाइन क्लीयर होने में दिनभर का समय लग सकता है। किरंदुल और जगदलपुर के बीच चलने वाली ट्रेनें कोरापुट में रोकी गई है। समलेश्वरी एक्सप्रेस जगदलपुर वापस भेजी गई है। गुड्स ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। बता दें कि ओडिशा के कोरापुट में 3 दिन पहले 210 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया था। ट्रेन लाइन पर बारिश का पानी समा गया था। भारी बारिश की वजह से भूस्खलन होने की बातें कही जा रही है। घटना स्थल पर विशाखापटनम रेल मंडल मुख्यालय से मंडल प्रबंधक सौरभ कुमार समेत मंडल के वरिष्ठ अधिकारी रविवार को पहुंचे। जमीन खोदने वाली मशीन से मिट्टी और चट्टान हटाने का कार्य जोर-शोर से जारी है।


यह ट्रेनें हुई प्रभावित, किरंदुल से जैपुर जाएगी पैसेंजर

जगदलपुर से हावड़ा सम्लेश्वरी एक्सप्रेस सुबह 5 बजे जगदलपुर से रवाना हुई थी। वह वापस जगदलपुर आ गई, जबकि राउरकेला से जगदलपुर आने वाली राउरकेला एक्सप्रेस, भुवनेश्वर से जगदलपुर आने वाली हीराखण्ड एक्सप्रेस और विशाखापटनम से जगदलपुर आने वाली नाइट एक्सप्रेस को कोरापुट में रद्द कर दिया गया। किरंदुल-विशाखापटनम पैसेंजर को किरंदुल से जैपुर के बीच चलाया गया। बता दें कि कोरापुट जगदलपुर से 108 किमी पर है और जिस स्थान पर लैंड स्लाइड की घटना हुई है, वह जगदलपुर से लगभग 80 किमी दूर है।

000

प्रातिक्रिया दे