पक्ष-विपक्ष दोनों ने की निंदा
नई दिल्ली। लोकसभा में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली के लिए कहे गए अपशब्द अब उनके गले की फांस बन गए हैं। सांसद बिधूड़ी के विवादित बयान के बाद हंगामा मचा हुआ है। जहां विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष पर हमलावर हो रहा है, वहीं भाजपा ने इस मामले को शांत करने बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है कि आखिर उनके खिलाफ पार्टी कार्यवाही क्यों नहीं करे?
इधर भाजपा द्वारा बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के बादवजूद कांग्रेस नेता जयराम रमेश, सपा नेता अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती, दानिश अल्वी, लालू यादव, आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने बिधूड़ी और बीजेपी पर निशाना साधा है। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और इमरान प्रतापगढ़ी के साथ दानिश अली के आवास पर पहुंचे।
क्या है मामला
ज्ञात हो कि लोकसभा में गुरुवार को चंद्रयान पर चर्चा के दौरान दिल्ली से भाजपा के सांसद रमेश बिधूड़ी ने अमरोहा से बसपा सांसद कुंवर दानिश अली को गालियां दीं और अभद्र व्यवहार किया। जब रमेश बिधूड़ी ये सब बोल रहे थे, तब अध्यक्ष की आसंदी पर कोडिकुन्नील सुरेश बैठे थे। उन्होंने बिधूड़ी से बैठने को कहा, लेकिन वे चुप नहीं हुए।
तो मैं संसद छोड़ दूंगा : दानिश
बसपा सांसद दानिश अली ने कहा है कि मैंने लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखकर कहा कि मुझे उम्मीद है, न्याय मिलेगा, स्पीकर जांच कराएंगे। वरना मैं भी इस संसद को छोड़ने के बारे में सोच रहा हूं क्योंकि इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि मामले को प्रिविलेज कमेटी में भेजने की मांग की है।
मैं टिप्पणी करना नहीं चाहता : बिधूड़ी
वहीं इस मामले में रमेश बिधूड़ी का बयान भी सामने आ गया है, उन्होंने कहा कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। मामला संसद के अंदर हुआ। मैं उन चीजों पर चर्चा नहीं कर सकता जो संसद के अंदर हुईं हैं।
0000


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                