पीएम मोदी के जन्मदिन पर हुआ देश के पहले ट्रांसजेंडर ओपीडी का आगाज

-यह ओपीडी हर शुक्रवार को होगी दोपहर 2-4 बजे तक

(फोटो : ओपीडी)

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रविवार 17 सितंबर को दिल्ली के डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) में ट्रांसजेंडर के लिए ओपीडी की शुरुआत की गई है। यह देश में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए पहला ओपीडी है। वहीं आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के ख़ास मौके पर अस्पताल में रक्तदान शिविर के साथ ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए विशेष ओपीडी की शुरुआत की गई है। अब यह ओपीडी सुबह 10 बजे से शुरू होगी। यह भी बताते चलें कि, यह ओपीडी हर शुक्रवार को 2-4 बजे तक होगी। वहीं इस ओपीडीपंजीकरण के लिए अलग से व्यवस्था होगी। इसमें हॉर्मोन विश्लेषण सहित निःशुल्क हार्मोन उपचार, मनोरोग उपचार संबंधी सुविधा, प्लास्टिक सर्जरी, त्वचा रोग संबंधी सुविधा, बाल रोग उपचार की सुविधा, ब्लड संबंधित जांच की सुविधा जैसी सुविधायें भी उपलब्ध होगी।

देश के इस भारत के पहले ट्रांसजेंडर ओपीडी का उद्घाटन आज आरएमएल के निदेशन और चिकित्सक अधीक्षक डॉ. अजय शुक्ला ने किया है। डॉ. अजय ने हाल ही में मीडिया से इस नेक के बारे में बात करते हुए कहा था कि, “यह हमारा पहला कदम है। हम हर शुक्रवार को ट्रांसजेंडर ओपीडी का आयोजन करने वाले हैं और आप वक्त के साथ इसकी बढ़ती हुई संख्या को भी देखिएगा। वहीं आमतौर पर ट्रांसजेंडर ओपीडी में आने से कतराते हैं, इसीलिए हमने इसकी शुरुआत की है।

ये सुविधाएं शामिल

जानकारी दें कि, भारत की इस पहली ट्रांसजेंडर ओपीडी में विशेष सुविधाओं में हर शुक्रवार को ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए एक विशेष ओपीडी,अलग ओपीडी पंजीकरण का प्रावधान, मनोवैज्ञानिक निदान मूल्यांकन, प्लास्टिक सर्जरी सुविधा, त्वचा रोग उपचार सुविधाएं, मूत्रविज्ञान उपचार सुविधाएं, बाल चिकित्सा उपचार सुविधाएं और अन्य सभी रक्त संबंधी सुविधाएं शामिल हैं।

000

प्रातिक्रिया दे