फोटो टिकटॉक की ……….
लंदन। यूरोपीय नियामक सूचना संरक्षण आयोग ने बच्चों से जुड़ी निजी जानकारी की गोपनीयता को सुरक्षित नहीं रख पाने के लिए लोकप्रिय लघु-वीडियो ऐप टिकटॉक पर शुक्रवार को 36.8 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया। यूरोप की सख्त गोपनीयता नीति का उल्लंघन करने के लिए टिकटॉक पर पहली बार जुर्माना लगाया गया है। सूचना संरक्षण आयोग ने कहा कि जांच में किशोर उपयोगकर्ताओं के लिए ‘साइन-अप’ की प्रक्रिया के परिणामस्वरूप ऐसी सेटिंग सामने आई, जिनसे उनके खाते स्वत: ही सार्वजनिक हो गये।वहीं टिकटॉक ने कहा कि वह निर्णय से ‘विशेषकर जिस स्तर पर जुर्माना लगाया गया है, उससे असहमत है।
0000000

