स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता रखने वालों को बैंक ने एक बार फिर चेतावनी दी है। एसबीआई के मुताबिक आजकल फर्जी फोन कॉल काफी बढ़ गई हैं, जिसके कारण खाताधारकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। अगर आप इस तरह की घटनाओं से बचना चाहते हैं तो +91-8294710946 और +91-7362951973 नंबर से आने वाले कॉल ना उठाएं। ऑनलाइन धोखाधड़ी को ध्यान में रखते हुए। एसबीआई ने अपने ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।
बैंक ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए ये चेतावनी खाताधारकों को दी है। एसबीआई ने सभी बैंक ग्राहकों से कुछ चुनिंदा नंबरों से कॉल ना उठाने का आग्रह किया है जो कथित तौर पर फिशिंग स्कैम में शामिल हैं।
इसके अलावा बैंक ने कहा है कि ऐसे किसी भी ऋणदाता से ना जुड़ें जो कि एसबीआई से नहीं जुड़े हैं, क्योंकि ये लोग केवाईसी अपडेट की आड़ में फिशिंग अटैक कर रहे हैं। ऑनलाइन घोटाले और धोखाधड़ी के मामले इन दिनों काफी आम हो गए हैं। एसबीआई ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है। तो आपके लिए यही बेहतर होगा कि इन नंबर को पहचान लें और इनसे आने वाले किसी भी कॉल को रिसीव ना करें।
फिशिंग अटैक कैसे काम करता है?
फिशिंग अटैक के दौरान लोगों को ई-मेल, मैसेज और व्हाट्सएप जैसे माध्यम के जरिए लुभावने या डराने वाले लिंक भेजे जाते हैं। इन लिंक् पर क्लिक करते ही यूजर्स के फोन को रिमोट कंट्रोल पर ले लिया जाता है और फिर फोन में मौजूद निजी या बैंक से जुड़ी जानकारी चोरी की जाती है और ठगी का खेल शुरू होता है।

