नई दिल्ली। उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्दर दिववेदी ने बुधवार को कहा कि सेना ने पुंछ और राजौरी में नियंत्रण रेखा पर विदेशी आतंकवादियों को मार गिराया है। सुरक्षाबल हर आतंकी गतिविधि को विफल कर रहे हैं। जम्मू संभाग के राजोरी और पुंछ जिला में शांतिपूर्ण माहौल को बाधित करने के लिए आतंकवादी नेपाल और पंजाब के रास्ते घुसपैठ कर रहे हैं। जम्मू में पत्रकारों से बात करते हुए सेना कमांडर ने कहा, ‘सेना ने घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करते हुए ही पुंछ और राजौरी में एलओसी पर विदेशी आतंकियों को मार गिराया है।लेकिन वे (आतंकवादी) अब पुंछ और राजोरी में अशांति फैलाने के लिए नेपाल और पंजाब से सड़क मार्ग से आ रहे हैं।”
लेफ्टिनेंट जनरल दिव्वेदी ने कहा कि राजोरी में ऑपरेशन के दौरान सेना के श्वान केंट के अलावा एक सैनिक वीरगति को प्राप्त हुआ। केंट ने राजोरी में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान बहादुरी के साथ मुकाबला किया। सेना के अधिकारियों ने कहा कि 2022 में जम्मू-कश्मीर में 1.88 करोड़ पर्यटक आए और इस साल प्रशासन को 2.25 करोड़ पर्यटकों के आने की उम्मीद है, लेकिन पाकिस्तान पर्यटन उछाल को बाधित करने के लिए घुसपैठियों को भेजने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि अशांति फैलाने वाले सभी प्रयासों को विफल किया जाएगा।
000
दिल्ली के सरकारी स्कूल के 30 किमी के दायरे में रहने वाले बच्चों को मिलेगी मुफ्त बस सर्विस
नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल ने ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ के उद्घाटन समारोह में कहा कि, हमने दिल्ली में स्कूल शानदार बनाए. मुझे खुशी है कि दिल्ली के बाद अब भगवंत मान की पंजाब सरकार ने वही शिक्षा क्रांति पंजाब में शुरू की है। अमृतसर के किसी प्राइवेट स्कूल में भी ऐसी सुविधा नहीं है जो यहां दी जा रही है आज पहला स्कूल बना है, पंजाब के हर सरकारी स्कूल को ऐसा ही बनाएंगे। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि, सरकारी स्कूल के 30KM के दायरे में रहने वाले बच्चों को मुफ्त बस सर्विस मिलेगी।
पहले फेज में 117 स्कूलों का काम शुरू हुआ
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि, मुझे खुशी है कि अमृतसर की पवित्र धरती से इस कार्य की शुरुआत की गई है। चुनाव से पहले हमने गारंटी दी थी, आपके बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी मेरी है। आज से वे सपना पूरा करने की शुरुआत हो गई है। पहले फेज में 117 स्कूलों का काम शुरू हो गया। इन स्कूलों में 8200 सीटें हैं, यहां एडमिशन लेने के लिए 1 लाख एप्लिकेशन आई हैं. अब सरकारी स्कूलों में सिफारिश चल रही है।
स्कूलों में मिलेगी ये सुविधा
केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि दूसरा वादा करके जा रहा हूं. आपके 20 हजार स्कूल ठीक करेंगे। डेढ़ हजार करोड़ रुपए पंजाब के सभी स्कूलों के डेस्क पर आ जाएंगे, सफाई हो जाएगी, टॉयलेट साफ रहेंगे। चौकीदार सिक्योरिटी गार्ड इंटरनेट बसें लग जाएंगी। आज से पूरे पंजाब के हर स्कूल में कुछ ना कुछ शुरू हो जाएगा। 4-5 साल लगेंगे, लेकिन काम शुरू हो जाएगा।
0000

