आईएफएस ऑफिसर के रोल में आएंगी नजर जान्हवी

मुंबई। अभिनेत्री जान्हवी कपूर जल्द ही सुधांशु सरिया की उलझन में नजर आएंगी। इस फिल्म में जान्हवी भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म देशभक्ति पर आधारित है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है, जिसकी एक झलक एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जान्हवी ने उलझन के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और कैप्शन में एक बड़ा पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें लिखा है, शूटिंग खत्म हो गई है, लेकिन अभी भी उस दुनिया के सपने बाकी हैं, जिन्हें हमने बनाने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि यह फिल्म एक सीख है और इसकी कहानी मेरे जीवन में घट रही घटनाओं से गहराई से और संयोगवश जुड़ी हुई है। इस फिल्म को बनाने की यात्रा के दौरान मेरी सबसे बड़ी सीख यह रही है कि आप जो करते हैं उससे प्यार करें। बोझ और बाहरी दबावों और राय को छोड़ दें। उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि जिसे बनाने के लिए हमने इतनी मेहनत की है उसके बारे में आप लोग भी उतनी ही लगन से महसूस करेंगे, जितना हम करते हैं। जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित फिल्म में जान्हवी कपूर के अलावा अभिनेता गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू भी नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में राजेश तैलंग, मियांग चांग, सचिन खेडेकर, राजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र जोशी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

000

प्रातिक्रिया दे