12000 से अधिक श्रद्धालु कैलाश यात्रा पर रवाना

भदरवाह/जम्मू। जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार को तीन दिवसीय कैलाश यात्रा शुरू हुई। यहां प्राचीन वासुकी नाग मंदिर से 12000 से अधिक श्रद्धालु इस वार्षिक तीर्थाटन पर रवाना हुए। इन श्रद्धालुओं को 14,700 फुट की ऊंचाई पर स्थित कैलाश कुंड के लिए रवाना किया। कैलाश कुंड प्राचीन ‘नाग’ संस्कृति का द्योतक है। यह यात्रा सबसे कठिन यात्राओं में एक समझी जाती है क्योंकि श्रद्धालुओं को इतनी अधिक ऊंचाई पर स्थित इस मंदिर में पूजा -अर्चना करने के लिए 18 किलोमीटर की कठिन चढ़ाई करनी पड़ती है। वहां वे ठंडे ‘कुंड’ में स्नान करते हैं और फिर वासुकी नाग एवं भगवान शिव का आशीर्वाद लेते हैं। पिछले साल 35000 से अधिक श्रद्धालु पवित्र कैलाश कुंड गये थे। इस साल हम उसमें कई गुणा वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि हमने एकसाथ इस केंद्रशासित प्रदेश में और राष्ट्रीय स्तर पर इस प्राचीन एवं विशिष्ट तीर्थाटन का प्रचार किया है। सुबह करीब नौ बजे गाथा में वासुकी नाग मंदिर से ‘छड़ी मुबारक’ को निकाला गया। फिर भदरवाह के वासिक धेरा में वासुकी नाग मंदिर से दूसरा जत्था इसमें शामिल हो गया। जम्मू कश्मीर धर्मार्थ न्यास ने मांग की है कि कैलाश यात्रा को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा दिया जाना चाहिए।

000

प्रातिक्रिया दे