निफ्टी ने बनाया रिकॉर्ड, सेंसेक्स भी उछला

निफ्टी पहली बार 20,000 के पार

सेंसेक्स 528 अंक बढ़कर बंद

नई दिल्ली। दिल्ली में हाल ही हुए जी-20 सम्मेलन के बाद सोमवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार को जैसे पंख लग गए हैं। शेयर बाजारों ने सोमवार को नया इतिहास रच डाला है। सेंसेक्स 528 अंकों की छलांग लगाकर 67127 अंक के पार पहुंच गया, वहीं निफ्टी भी पहली बार 20,000 के आंकड़े को पार कर लिया है। माना जा रहा है कि शेयर बाजार में यह तेजी, जी20 सम्मेलन में लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों के कारण दिख रही है। इसमें भारत, अमेरिका, यूरोपीय यूनियन एवं खाड़ी देशों के बीच रेल और समुद्री कॉरिडोर को लेकर हुए अहम समझौतों की महत्वपूर्ण भूमिका मानी जा रही है। दूसरी ओर बैंकिंग और ऑटो शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है।

एक दिन में निवेशकों के बढ़े 3.4 लाख करोड़

बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप पिछले कारोबारी दिन के 320.9 लाख करोड़ था, जो सोमवार को बढ़कर 324.3 लाख करोड़ रुपए हो गया है। यानी निवेशकों के एक कारोबारी दिन में 3.4 लाख करोड़ बढ़ गए हैं।

000000

प्रातिक्रिया दे