बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री कियारा आडवाणी की जोड़ी को दर्शकों ने ‘शेरशाह’ फिल्म में काफी पसंद किया था। इसके बाद दोनों को कई बार साथ देखा गया तो ये खबरें आने लगी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को असल जिंदगी में भी एक साथ देखना फैंस को काफी पसंद है। हालांकि दोनों की ओर से कभी भी अपने रिश्ते को लेकर कोई बात नहीं की गई। वहीं, अब उनके फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है। रिपोर्ट की मानें तो दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया है और अब कपल का ब्रेकअप हो चुका है।
खबरें आ रही हैं कि सिद्धार्थ और कियारा के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है और कपल ने एक-दूसरे से मिलना भी बंद कर दिया है। दोनों ने अपने रास्ते भी एक-दूसरे से अलग कर लिए हैं। अब ब्रेकअप होने के पीछे क्या वजह है इसका तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन दोनों के बीच अब पहले जैसा कुछ नहीं रहा है। इस खबर से दोनों के फैंस के दिल टूट गए हैं।

