एक्स पर ट्रेंड किया भारत, सबसे अधिक बार किया गया सर्च

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मंगलवार को ‘भारत’ कीवर्ड सबसे अधिक बार सर्च किया गया। दुनियाभर में ‘भारत’ कीवर्ड का आज सबसे अधिक इस्तेमाल हुआ, जो एक रिकॉर्ड बन चुका है। एक्स पर दुनिया भर के यूजर्स ने चार लाख 74 हजार बार ‘भारत’ कीवर्ड का अपने पोस्ट में इस्तेमाल किया। दिल्ली के प्रगति मैदान में नौ-10 सितंबर के बीच जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होने वाला है। इस दौरान विदेशी अतिथियों को रात्रिभोज में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन से एक आमंत्रण पत्र भेजा गया। यहां आमंत्रण पत्र पर प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ ‘भारत’ लिखा हुआ था। आमंत्रण पत्र पर ‘भारत’ लिखे होने के कारण काफी विवाद हुआ।

यह हैं सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले कीवर्ड

भारत: 474k

बेयॉन्से: 350k

अनुच्छेद 1: 284k

प्रादामोड: 253 कि

शिक्षक दिवस: 165k

कार्डी: 116k

पुइगडेमोंट: 110k

क्लेम्सन: 100k

ड्यूक: 83k

डब्लूडब्लूई रॉ: 81k

000

प्रातिक्रिया दे