खुफिया एजेंसी ने किया अलर्ट
नई दिल्ली। पाकिस्तान बार-बार अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एक तरफ बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिशें लगातार जारी हैं तो वहीं पड़ोसी मुल्क की खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत के संवेदनशील प्रतिष्ठानों के बारे में गुप्त जानकारी हासिल करने के लिए तरह-तरह की साजिश रच रही है। इस कड़ी में पाकिस्तान की तरफ से हनीट्रैप में पंजाब में तैनात सैनिकों, पुलिस जवानों और सरकारी अधिकारियों को फंसाने की कोशिशें की जा रही हैं। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने 14 नामों पर अलर्ट रहने को कहा है। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने हाल ही में राज्य पुलिस मुख्यालय को भेजे गए अलर्ट में बताया है कि महिला पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (पीआईओ) ने अब उन सूचनाओं को पाने के लिए सोशल मीडिया पर हनीट्रैप बिछाया है, जिनकी वह तलाश में जुटी है। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने ऐसी 14 सोशल मीडिया प्रोफाइल की लिस्ट जारी की गई है, जिन्हें लेकर सेना और पंजाब पुलिस के जवानों को भी अलर्ट किया गया है। अलर्ट में कहा गया है कि भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना के अधिकारी और उनके रिश्तेदार प्राथमिक टारगेट थे, जिन्हें सोशल मीडिया पर खूबसूरत महिला पीआईओ द्वारा लालच दिया जा रहा है। पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि ये पीआईओ सेना और पुलिस अधिकारियों के अलावा उनके रिश्तेदारों को फंसाने के लिए सोशल मीडिया ऐप्स पर फेक फोटो का इस्तेमाल करती हैं।
इन नामों का इस्तेमाल
पंजाब पुलिस के डीजीपी कार्यालय ने 14 ऐसी संदिग्ध प्रोफाइलों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में अनिया राजपूत, अलीना गुप्ता, आन्या अन्या, दीपा कुमारी, इशानिका अहीर, मनप्रीत प्रीति, नेहा शर्मा, परीशा अग्रवाल, प्रिया शर्मा, श्वेता कपूर, संगीता दास, तारिका राज, परीशा और पूजा अतर सिंह जैसे नाम शामिल हैं। खुद को महिला बताकर ये पीआईओ फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम समेत अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हैं।
000

