जी-20 में उपद्रव करने कश्मीर के मुस्लिमों को भड़का रहा आतंकी पन्नू

-ऑडियो मैसेज जाकर कर रहा- ‘घाटी छोड़कर दिल्ली आओ

(फोटो : पन्नू)

नई दिल्ली। भारत इस साल जी-20 की मेजबानी कर रहा है। दिल्ली में 9 सितंबर से जी-20 का कार्यक्रम भी होना है। इस समिट से पहले पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के गुर्गे जिसे कि खालिस्तानी गुरपतवंत सिंह पन्नू के नाम से भी जाना जाता है। इस पन्नू ने आईएसआई के के-2 (कश्मीर-खालिस्तान) एजेंडा को खुद ही एक्सपोज कर दिया है। खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के चीफ आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने जी-20 को लेकर एक ऑडियो मेसेज जारी किया है। इस ऑडियो मैसेज में पन्नू कश्मीरी मुसलमानों को भड़काते हुए कश्मीर घाटी छोड़कर दिल्ली आने और जी-20 समिट के दौरान दिल्ली को ब्लॉक करने के लिए उकसा रहा है।

पन्नू के इशारे पर हो रहीं देशविरोधी गतिविधियां

इसी के साथ पन्नू जुम्मे की नमाज के बाद प्रगति मैदान मार्च करने के लिए भी भड़का रहा है। साथ ही पन्नू ने IजीI एयरपोर्ट पर खालिस्तान का झंडा लहराने की भी धमकी दी है। इस ऑडियो मैसेज को खुफिया एजेंसियों ने गंभीरता से लिया है, क्योंकि 26 अगस्त को पन्नू के इशारे पर दिल्ली के 5 मेट्रो स्टेशन पर खालिस्तान के समर्थन में और एंटी इंडिया स्लोगन भी लिखे गए थे।

चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे सुरक्षाकर्मी

राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी-20 सम्मेलन होना है। इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सहित कई बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली पहुंचेंगे। जिसे देखते हुए पूरी दिल्ली हाई अलर्ट पर होगी. सुरक्षा के लिए तकरीबन 1.30 लाख सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा। इस वर्ल्ड क्लास सम्मेलन को लेकर गृह मंत्रालय की कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं।

300 बुलेटप्रुफ वाहनों किया जा रहा तैयार

हालांकि सुरक्षा व्यवस्था के लिए दिल्ली पुलिस मुख्य रूप से प्रमुख नोडल एजेंसी है। लेकिन सभी अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी सुरक्षा में तैनात किया गया है। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के रक्षकों की पचास टीमें तैयार की गई हैं जिसमें लगभग 1000 जवान शामिल होंगे। इसके अलावा 300 बुलेटप्रुफ वाहनों को भी तैयार किया जा रहा है।

000

प्रातिक्रिया दे