इंडिया गठबंधन की बैठक में कई निर्णय : ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया’ थीम पर चलेगा कैम्पेन
मुंबई। लोकसभा चुनाव में एनडीए से मुकाबला करने की विपक्षी गठबंधन इंडिया द्वारा रणनीति तय करने मुंबई में दो दिन की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में गठबंधन के 28 विपक्षी दलों के नेता एक साथ आए। गठबंधन ने अलग-अलग पार्टियों के बीच समन्वय के लिए 14 सदस्यीय समिति का गठन किया है। बैठक में आज लोगो का अनावरण भी करना था, जिसे स्थगित कर दिया गया है।
विपक्ष की मीटिंग खत्म होने के बाद साढ़े तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इसमें तीन संकल्पों की जानकारी दी गई। इनमें देशभर में गठबंधन की रैलियां करने और कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाने के अलावा कैंपेन की थीम जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया रखना शामिल हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में लालू यादव ने कहा- हमने संकल्प लिया है कि मोदी जी को हराकर ही दम लेंगे।
बता दें कि ये इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक है। पहली बैठक बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को आयोजित की गई थी। इसमें 15 विपक्षी पार्टियों ने हिस्सा लिया था और लोकसभा चुनाव साथ लड़ने पर सहमति बनी थी। इसके बाद कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में दूसरी बैठक हुई थी। इसमें 26 पार्टियों ने हिस्सा लिया था और गठबंधन का नाम इंडिया रखने का ऐलान किया गया था।
लोगो लॉन्च नहीं हुआ, होगा कुछ बदलाव
गठबंधन के लोगो पर सहमति नहीं बन पाई इसलिए इसे तीसरी बैठक में लॉन्च नहीं किया गया। लोगो के 6 डिजाइन शॉर्ट लिस्ट हुए थे, जिनमें से एक सभी को पसंद आया, लेकिन इसमें कुछ बदलाव होने बाकी हैं। इस पर फैसला अगली मीटिंग में होगा।
समिति में किसे मिली जगह?
समिति में कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल, राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रमुख शरद पवार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी, आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा शामिल हैं। इसके अलावा समाजवादी पार्टी से जावेद खान, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भाकपा के डी राजा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की महबूबा मुफ्ती को भी जगह मिली है। सीपीआई एम से एक सदस्य को शामिल किया गया है जिसके नाम की घोषणा नहीं की गई है।
बैठक में लिए गए ये संकल्प
रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में विपक्षी पार्टियों ने सहयोग की भावना के साथ लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने का संकल्प लिया है। इसके अलावा विपक्षी दल आम जनता से जुड़े मुद्दों पर देश के विभिन्न हिस्सों में सार्वजनिक रैलियां करेंगे और सीट बंटवारे को लेकर भी जल्द से जल्द चर्चा शुरू की जाएगी। ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया’ थीम पर अलग-अलग भाषाओं में संचार और मीडिया रणनीतियों और अभियान बनाए जाएंगे।
किसने क्या कहा ……
भाजपा चुनाव जीत ही नहीं सकती : राहुल
राहुल गांधी ने इंडिया अलायंस को लेकर कहा ”स्टेज पर जो नेता हैं जो पार्टी हैं वह हिंदुस्तान की 60 फीसदी जनता को रिप्रजेंट करते हैं। अगर हम एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो बीजेपी चुनाव जीत ही नहीं सकती है। इंडिया अलायंस बीजेपी को चुनाव में आसानी से हरा देगा। साथ ही राहुल गांधी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी देश के गरीबों से धन छीन कर चुने हुए दो तीन लोगों की देती है।
खड़गे ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना
बैठक के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, जैसे-जैसे इंडिया गुट मजबूत होता जाएगा, सरकार विपक्षी नेताओं के खिलाफ एजेंसियों का दुरुपयोग बढ़ाती जाएगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर लिखा, ‘140 करोड़ भारतीयों ने परिवर्तन लाने का फैसला कर लिया है।
उद्धव ठाकरे
देशभर में हम गठबंधन की रैली करेंगे। जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया थीम तय हुई है। कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाई गई है।हम सबने तय किया है कि आने वाले चुनाव में तानाशाही-जुमलेबाजों के खिलाफ लड़ेंगे। हमने सुना था- सबका साथ, सबका विकास। चुनाव जीतने के बाद मित्रों को लात और अपना विकास हुआ।
अरविंद केजरीवाल
ये जो इंडिया अलाइंस है, ये कोई चंद 26-27 पार्टी का अलाइंस नहीं है। यह देश के एक सौ चालीस करोड़ लोगों का अलाइंस है।
जो देश में मोदी सरकार है, वह बेहद भ्रष्ट और अहंकारी सरकार है। हम पढ़ रहे हैं कि विदेश के अखबारों में छप रहा है। एक आदमी (गौतम अडाणी) विदेश में पैसा ले जा रहा है और प्रधानमंत्री मोदी उसकी मदद कर रहे हैं।
इंडिया गठबंधन ने इसरो को दी बधाई
बैठक के दौरान इंडिया ने इसरो को चंद्रयान-3 की सफलता के लिए बधाई दी। गठबंधन ने एक प्रस्ताव में कहा, हम इंडिया के घटक दल इसरो की वर्तमान और पूर्व टीमों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए बधाई देते हैं, जिन्होंने हमारे देश को गौरवान्वित किया है। चंद्रयान-3 ने दुनिया को रोमांचित कर दिया है।
गठबंधन की कुल पांच समितियों का गठन
इंडिया गठबंधन ने कोऑर्डिनेशन कमेटी एंड इलेक्शन स्ट्रैटेजी कमेटी के अलावा कैंपेन कमेटी का भी गठन किया है, जिसमें कांग्रेस के गुरदीप सिंह सप्पल, जेडीयू के संजय झा, आरजेडी के संजय यादव, एसएस के अनिल देसाई, एनसीपी के पीसी चाको, जेएमएम के चंपाई सोरेन, समाजवादी पार्टी के किरणमय नंदा, आप के संजय सिंह, सीपीआईएम के अरुण कुमार, सीपीआई के बिनॉय विश्वाम, नेशनल कॉन्फ्रेंस के जस्टिस (रिटायर्ड) हसनैन मसूदी, रालोद के शाहिद सिद्दीकी, आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन, एआईएफबी के जी. देवराजन, सीपीआईएमएल के रवि राय, वीसीके के तिरुमवलन, आईयूएमएल के केएम कादर मोइदीन, केसीएम के जोस के. मणि और टीएमसी का एक सदस्य शामिल है।
इसके अलावा वर्किंग ग्रुप फॉर सोशल मीडिया कमेटी में कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत, आरजेडी के सुमित शर्मा, सपा के आशीष यादव, सपा के राजीव निगम, आप के राघव चड्ढा, जेएमएम के अविनदानी, पीडीपी की इल्तिजा महबूबा, सीपीएम के प्रांजल, सीपीआई के बालचंद्रन कांगो, सीपीआईएमएल के वी अरुण कुमार और टीएमसी का एक सदस्य शामिल है. वर्किंग ग्रुप ऑफ मीडिया कमेटी और वर्किंग ग्रुप फॉर रिसर्च जैसी कमेटियों का भी गठन किया गया है।
999
तीन प्रस्ताव पास
बैठक में सर्वसम्मति से तीन प्रस्ताव पास हुए। गठबंधन के सभी नेताओं ने कहा कि हम अगले लोकसभा चुनाव जहां तक संभव हो मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं। राज्यों में सीट बंटवारे की व्यवस्था तुरंत शुरू की जाएगी। सार्वजनिक चिंता और महत्व के मुद्दों पर देशभर में जल्द से जल्द सार्वजनिक रैलियां करेंगे। अलग-अलग भाषाओं में जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया थीम के साथ पब्लिसिटी और मीडिया स्ट्रैटेजी बनाई जाएगी
00000000000000000000000000

