- मस्क का एलान- मेटा के सभी प्लेटफॉर्म्स को अकेले देगा टक्कर
(फोटो : एक्स)
वाशिंगटन। अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने पिछले साल जब से ट्विटर पर अपना कब्जा जमाया है, तब से वह न जाने कितने बदलाव कर चुकेंगे। पहले सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म का नाम ही बदल दिया। उन्होंने इसका नाम ट्विटर से बदलकर एक्स रख दिया है। वहीं अब वह मेटा के सभी प्लेटफॉर्म्स को अकेले टक्कर देने के लिए तैयार हैं। इस क्रम में, उन्होंने एक बड़ा एलान किया है। दरअसल, वाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह ही अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो और ऑडियो कॉल कर सकेंगे। इसकी जानकारी खुद दिग्गज कारोबारी एलन मस्क ने दी है। उन्होंने बताया ये फीचर कहां-कहां काम कर सकेगा। उन्होंने बताया कि नए फीचर का लाभ सभी तरह के फोन और लैपटॉप में ले सकेंगे। एंड्रॉयड, आईओएस और लैपटॉप में इस फीचर का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकेगा। वहीं, वीडियो और ऑडियो कॉल के लिए किसी का फोन नंबर पता होने की जरूरत नहीं होगी। नंबर जाने बिना भी एक्स के जरिए लोग एक दूसरे से बात कर सकेंगे।
डिजाइनर ने दिया था हिंट
बता दें, एक्स की डिजाइनर एंड्रिया कानवे ने हिंट दिया था कि प्लेटफॉर्म पर कॉलिंग फीचर आने वाला है। 10 अगस्त को उन्होंने ट्वीट किया था और लिखा था, ‘एक्स पर अभी किसी को कॉल किया।
देगा फेसबुक, वॉट्सएप और इंस्टाग्राम को टक्कर
कॉलिंग फीचर को लाकर उन्होंने मेटा को टेंशन में डाल दिया है, क्योंकि यह सुविधा फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप पर मौजूद थी। लेकिन अब एक्स पर भी शुरू हो रही है। एलन मस्क मई में इस फंक्शन पर पहली बार बात की थी। उन्होंने ट्वीट किया था, ‘बहुत जल्द हम वीडियो और ऑडियो कॉल की सुविधा लाएंगे। इससे दुनिया में कहीं भी कॉल किया जा सकेगा. इसके लिए फोन नंबर की भी जरूरत नहीं होगी।
000

