-नक्शे पर विवाद के बीच चीनी राष्ट्रपति शिखर सम्मेलन में नहीं आने के कयास
- चीन ने नक्शे पर अरुणाचल और अक्साई चीन को बताया था अपना हिस्सा
(फोटो : जिनपिंग)
नई दिल्ली। भारत और चीन में मामले से परिचित सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के अगले सप्ताह भारत में जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने की संभावना बेहद कम है। इससे पहले पुतिन ने भी जी-20 के लिए भारत आने से इनकार कर दिया है। बता दें कि दो दिन पहले चीन ने नक्शे पर अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चीन को अपना हिस्सा बताकर भारत को भड़काने की कोशिश की थी। जब चीन के इस मानचित्र को भारत ने खारिज किया तो खुद गलती मानने के बजाय चीन नसीहत देने लगा और उसने इसे सामान्य सी बात तक कह डाला। चीन के एक राजनयिक और एक अन्य जी20 देश की सरकार के लिए काम करने वाले एक अधिकारी के मुताबिक, शी जिनपिंग की जगह चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग के नई दिल्ली में 9-10 सितंबर की बैठक में बीजिंग का प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद है। हालांकि इस मामले में भारतीय और चीनी विदेश मंत्रालयों के प्रवक्ताओं ने टिप्पणी के अनुरोधों का जवाब नहीं दिया है।
भारत में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वह नई दिल्ली नहीं आ पाएंगे। पुतिन की जगह विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव को भेजेंगे।
जी20 समिट में नहीं आने की वजह
भारत के एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि “हमें पता है कि शी की जगह प्रधानमंत्री आएंगे।” चीन में, दो विदेशी राजनयिकों और एक अन्य जी20 देश के एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि शी संभवतः शिखर सम्मेलन के लिए नहीं पहुंचेंगे। उधर, चीन के अधिकारियों की तरफ से कहा गया है कि उन्हें शी के जी20 में नहीं आने के कारण के बारे में पता नहीं है।
999
हसीना, जिनपिंग के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी
दिल्ली पुलिस को खुफिया जानकारी मिली है कि शिखर सम्मेलन के दौरान तिब्बती ग्रुप चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर सकते हैं। दिल्ली पुलिस को मिले खुफिया इनपुट में बांग्लादेशी प्रधान मंत्री शेख हसीना को उनके होटल में निशाना बनाने की योजना बनाने वाले शरारती तत्वों की भी सूचना है। इससे निपटने के लिए दिल्ली पुलिस ने चेन से लेकर बोल्ट कटर्स और विक्रांत तक की तैनाती का प्लान बनाया है। मीडिया रुपोर्ट्स में कहा गया है कि प्रदर्शनकारी “स्लीपिंग ड्रैगन पैंतरेबाज़ी” का भी उपयोग करते हैं। वे एक पीवीसी पाइप से खुद को एक साथ हथकड़ी लगा लेते हैं। ऐसे में पुलिस उनकी हथकड़ी तोड़ने के लिए बोल्ट कटर का उपयोग भी नहीं कर पाती है। एक अधिकारी ने बताया, “कई बार प्रदर्शनकारी पीवीसी पाइप को चिकन तार, टार और डक्ट टेप से ढंक देते हैं, जिससे कफ को तोड़ना अधिक कठिन होता है। इसके अलावा कई बार प्रदर्शनकारी बैरल को कंक्रीट से भर देते हैं और पीवीसी पाइप को बैरल के माध्यम से डाल देते हैं ताकि पहले सभी कंक्रीट को नष्ट किए बिना उन तक नहीं पहुंचा जा सके।”
000

