चमत्कारी टीका बनाने वाला पहला देश बनेगा ब्रिटेन
—
नई दिल्ली। ब्रिटेन की सार्वजनिक क्षेत्र की ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा’ (एनएचएस) इंग्लैंड ने कैंसर का टीका जारी किया है जो इलाज के समय में तीन चौथाई की कमी ला सकता है। एनएचएस इंग्लैंड ने एक बयान में कहा कि टीका लगाने में महज सात मिनट लगते हैं। ब्रिटेन की सरकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के मुताबिक इंग्लैंड कैंसर के इलाज के लिए इंजेक्शन लॉन्च करने वाला दुनिया का पहला देश होगा। यह दुनिया में पहली ऐसी स्वास्थ्य प्रणाली है जो हर साल सैकड़ों कैंसर रोगियों के लिए सात मिनट में लगने वाले इंजेक्शन को जारी कर रही है। बयान के अनुसार, चिकित्सा और स्वास्थ्य देखभाल उत्पाद विनियामक एजेंसी एमएचआरए ने इस टीके को मंजूरी दे दी है। इसमें कहा गया है कि इस समय कैंसर रोगियों को इम्युनोथैरेपी एजेजोलिजुमाब दी जाती है, जिसे देने में आधे घंटे से एक घंटे तक का समय लग सकता है। बयान के अनुसार नया कैंसर रोधी टीका कम समय में दिया जा सकता है और रोगियों को होने वाली परेशानियों को कम कर सकता है। इससे एनएचएस टीमों का समय भी बचेगा।
–
एटेजोलिजुमाब इंजेक्शन से इलाज
मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी से अप्रूवल के बाद एनएचएस अधिकारियों ने बताया कि एटेजोलिजुमाब नाम से ये इम्यूनोथेरेपी उपलब्ध होगी। इससे यहां सैकड़ों कैंसर रोगियों के इलाज में मदद मिलने की उम्मीद है। त्वचा के नीचे दिए जाने वाले इस इंजकेश्न से कैंसर के अब तक के जटिल उपचार को आसान बनाने में मदद मिल सकेगी।
—
एक्सपर्ट व्यू
अधिक रोगियों का होगा इलाज
एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट के सलाहकार ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ अलेक्जेंडर मार्टिन कहते हैं, कैंसर के उपचार के लिए इंजेक्शन को मिली मंजूरी न केवल हमें मरीजों के लिए सुविधाजनक और तेज देखभाल प्रदान करने में मदद करेगी साथ ही यह डॉक्टरों के लिए भी सुविधाजनक होगा। अब हम एक दिन में अधिक रोगियों को इलाज प्रदान कर सकेंगे। एनएचएस इंग्लैंड द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि एटेजोलिज़ुमैब को टेक्सेंट्रिक के नाम से भी जाना जाता है। अब तक के इंट्रावेंशन इलाज में 30 से 60 मिनट का समय लगता है, जोकि घटकर 7 मिनट रह जाएगा। एनएचएस इंग्लैंड के विशेषज्ञों ने उम्मीद जताई है कि इंग्लैंड में इस इंजेक्शन से उपचार शुरू होने से 3,600 से अधिक रोगियों को सीधा लाभ मिल सकेगा। अब तक के इलाज में कई रोगियों की नसों तक दवा पहुंचने में अधिक समय लगता था। अब नई विधि से इंजेक्शन को नसों की जगह पर त्वचा के नीचे देकर आसानी से शरीर में पहुंचाया जा सकेगा।
—
प्रतिरक्षा प्रणाली को सक्रिय कर देगी ये दवा
मेडिकल रिपोर्ट्स के मुताबिक एटेजोलिजुमाब, रोश (आरओजीएस) कंपनी जेनेंटेक द्वारा तैयार किया गया इंजेक्शन है। ये एक इम्यूनोथेरेपी दवा है जो मरीज की प्रतिरक्षा प्रणाली को कैंसर कोशिकाओं का पता लगाने और उसे नष्ट करने में सहायता करती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया कि वर्तमान में फेफड़े, स्तन, लिवर और मूत्राशय सहित कुछ और प्रकार के कैंसर वाले एनएचएस रोगियों को ट्रांसफ़्यूज़न द्वारा उपचार की पेशकश की गई है।
0000000

