देश के उज्ज्वल भविष्यों को खत्म होते देखना दुखद

-कोटा में हो रहे सुसाइड से परेशान आनंद महिंद्रा ने दी छात्रों को सलाह

नई दिल्ली। देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं और आए दिन कुछ न कुछ मोटिवेशनल व फनी पोस्ट करते रहते हैं। लेकिन, इन दिनों महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन कोटा में छात्रों द्वारा आत्महत्या करने से दुखी व परेशान हैं। महिंद्रा ने अपने पोस्ट में कोटा में कोचिंग करने वाले छात्रों को बड़ी सलाह दी है। उन्होंने लिखा है कि छात्रों को इस पड़ाव पर खुद को साबित करने के बजाय खुद को तलाश करना चाहिए। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इस तरह की खबर से मैं भी उतना ही परेशान हूं जितना आप हैं। देश के इतने उज्ज्वल भविष्यों को खत्म होते देखना मेरे लिए दुखद है। ऐसे मामलों में मेरे पास शेयर करने के लिए कोई बड़ी बातें या ज्ञान नहीं है, लेकिन कोटा के हर छात्र को जीवन के इस पड़ाव पर आपका टारगेट खुद को साबित करना नहीं, बल्कि खुद को ढूंढ़ना होना चाहिए।

कोटा में तैयारी कर रहे छात्रों को सलाह

आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि किसी एग्जाम में सफलता नहीं मिलना सेल्फ एक्सप्लोरेशन की यात्रा का एक हिस्सा है। इसका मतलब ये भी हो सकता है कि पकी असली प्रतिभा कहीं और है, इसलिए खोजते रहो, ट्रैवल करते रहो… आप आखिरकार खोज लेंगे कि क्या ऐसी चीज है, जो आपके अंदर सर्वश्रेष्ठ है। आनंद महिंद्रा का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है और ट्विटर यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर कर रहे हैं।

महिंद्रा के 1 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक करीब 2 लाख व्यूज मिल चुके थे, जबकि हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर की थीं। गौरतलब है कि आनंद महिंद्रा द्वारा ट्विटर (अब एक्स) पर पोस्ट किए इनोवेटिव आइडिया से भरे और मोटिनेशनल ट्वीट्स को यूजर्स खूब पसंद करते हैं। लेकिन इस बार उनका वायरल ट्वीट कोटा में हो रहीं दुखद आत्महत्या की घटनाओं से जुड़ा हुआ है। आनंद महिंद्रा की ट्विटर पर बड़ी फैन फॉलोविंग हैं। उनके फॉलोअर्स की संख्या 10.4 मिलियन है।

000

प्रातिक्रिया दे