-यूपी की घटना, बुरी तरह झुलसा बालक
(फोटो : चार्जर)
लखनऊ। मोबाइल को चार्जिंग में लगाकर फोन चलाना या गेम खेलना कितना खतरनाक है इसका एक ताजा दर्दनाक मामला यूपी के ललितपुर जिले में देखने को मिला। जहां मोबाइल को चार्जिंग में लगाकर एक बच्चा गेम खेल रहा था कि इस दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। गेम खेलते समय अचानक मोबाइल फोन में इतना खतरनाक धमाका हुआ कि वो बुरी तरह झुलस गया और आनन-फानन में उसे अस्पताल भर्ती कराना पड़ा। बच्चे की उम्र 12 साल है।
जानकारी के मुताबिक, मदनपुर थाना क्षेत्र के बिदौरा गांव के रहने वाले उत्तम सिंह घर में जब अपना मोबाइल फोन चार्जिंग में लगाकर चले गए तभी बच्चा सचिन उस पर गेम खेलने लगा। गेम खेलते-खेलते अचानक से मोबाइल में विस्फोट हो गया और ओक तेज धमाका हुआ, जिसकी वजह से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।
आनन-फानन ले जाया गया अस्पताल
विस्फोट की आवाज सुनकर परिजन घायल सचिन को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर गए जहां इलाज किया गया हालांकि अभी वो अस्पताल में ही भर्ती है लेकिन सचिन के दोनों हाथ और उंगलियां बुरी तरह से झुलस गए है लेकिन अभी हालत खतरे से बाहर है। बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं इससे पहले भी देश में अलग-अलग की मामले आ चुके है। इसके बावजूद लोग सावधानी नहीं बरतते।
000

