गिधौरी। रक्षाबंधन पर्व के ठीक पहले हृदय विदारक खबर सामने आई है। अपने भाई की कलाई में राखी बांधने जा रही बहन और उसके बेटे की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मामला गिधौरी थाना क्षेत्र के खपरीडीह का है।
ग्राम मिरचीद थाना बिलाईगढ़ निवासी खोलबहरी बाई (62) अपने बेटे जनोहर साहू (45) के साथ ग्राम हसुवा जा रही थी। इसी दौरान खपरीडीह के पास दोपहर करीब 3 बजे ट्रक क्रमांक सीजी 08 एडब्लू 8197 जो कि रायपुर-बलौदाबाजार से सारंगढ-रायगढ़ की तरफ जा रही थी। उसने बाइक क्रमांक सीजी 06 जी-8852 में सवार मां-बेटे को बुरी तरह से रौंद दिया। हादसे के बाद ट्रक में फंसे मां-बेटे का शव दूर तक घसीटता रहा। इससे उनका शव पूरी तरह से क्षत-विक्षप्त हो गया था। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान यहां सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जमा हो गए थे और आरोपी ट्रक चालक को पकड़कर सामने लाने की मांग करते हुए चक्काजाम शुरू कर दिया दिया था। चक्काजाम के चलते गिधौरी से शिवरीनारायण, कसडोल मार्ग एवं गिधौरी से भटगांव-सारंगढ़ मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। इधर घटना स्थल से नाराज ग्रामीण मृतकों का शव उठाने नहीं दे रहे थे।
—
आसपास की चौकियों से बुलाया गया अतिरिक्त बल
माहौल तनावपूर्ण होता देख यहां कसडोल, गिरौदपुरी व आसपास के पुलिस चौकियों से अतिरिक्त बल बुलवा लिया गया था। वहीं मौके पर टुण्ड्रा नायब तहसीलदार समर्थ थवाईत, पटवारी कृष्ण कुमार मिरी द्वारा परिजनों को समझा कर मामला शांत कराया तथा मृतक के परिजनों को तत्काल 50 हजार की सहायता राशि दिया गया। इसके बाद ही ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ, वहीं जाम मार्ग की बहाली में काफी वक्त लग गया।
000

