वैगनर चीफ की मौत पर बोले बेलारूस के राष्ट्रपति- मैंने प्रिगोझिन को 2 बार चेताया था

मास्को। बेलारूसी राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने शुक्रवार को वैगनर चीफ येवगेनी प्रिगोझिन की मौत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैंने उनके जीवन के खतरे के बारे में दो बार चेतावनी दी थी। समाचार एजेंसी बेल्टा से बात करते हुए, लुकाशेंको ने बताया कि, ‘पहली बार वैगनर सेना की मॉस्को की ओर मार्च के दौरान और दूसरी चेतवानी प्रिगोझिन और उनके लेफ्टिनेंट दिमित्री उत्किन के बीच बैठक के दौरान दी थी। लुकाशेंको ने कहा, ‘पहली बार जब मैंने उन्हें फोन किया था और जब वे मॉस्को पर मार्च कर रहे थे और समझौता वार्ता हो रही थी। ’ लुकाशेंको ने बेल्टा को बताया कि उन्होंने पुतिन के पूर्व कैटरर (प्रिगोझिन) से कहा था, ‘येवगेनी, क्या आप समझते हैं कि आप अपने लोगों को बर्बाद कर खुद भी नष्ट होना चाहते हैं?’ प्रिगोझिन ने कथित तौर पर कहा था, ‘तब मैं मर जाऊंगा, लानत है!’

लुकाशेंको ने यह भी कहा कि प्रिगोझिन से कहा कि वह पुतिन से बात करेंगे और बेलारूस में निजी भाड़े के समूह प्रमुख की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि प्रिगोझिन ने उनसे कभी भी अपनी सुरक्षा की मांग नहीं की थी। मालूम हो कि उत्किन और प्रिगोझिन दोनों बुधवार को विमान में सवार थे, जिसके क्रैश होने पर उनकी मौत हो गई। अमेरिका और पश्चिमी ख़ुफ़िया एजेंसियां आरोप लगा रही हैं कि दुर्घटना जानबूझकर की गई थी।

पुतिन का किया बचाव

लुकाशेंको बेलारूस के सबसे ताकतवर नेता माने जाते हैं। वे रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बेहद करीबी भी माने जाते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि, ‘प्रिगोझिन की मौत के पीछे उनके रूसी समकक्ष का हाथ है। मैं यह नहीं कह सकता कि यह किसने किया, मैं अपने बड़े भाई का वकील भी नहीं बनूंगा. लेकिन मैं पुतिन को जानता हूं – वह अन्य कम जटिल मुद्दों पर निर्णय लेते समय एक विवेकपूर्ण, बहुत शांत और धीमी गति वाले व्यक्ति हैं।

999

प्रिगोझिन की विमान दुर्घटना में मौत की पुष्टि

मास्को, 27 अगस्त (एपी) रूस की जांच समिति ने पुष्टि की है कि निजी सैन्य संगठन ‘वैग्नर’ के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन की एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई है। समिति की प्रवक्ता स्वेतलाना पेट्रेंको ने रविवार को एक बयान में कहा कि फॉरेंसिक जांच के बाद, दुर्घटनास्थल पर मिले सभी 10 शवों की पहचान की गई। बयान में इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई कि दुर्घटना का कारण क्या हो सकता है।

रूस के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि प्रिगोझिन (62) और उनके शीर्ष सहयोगियों को लेकर जा रहा एक निजी विमान मॉस्को के उत्तर पश्चिम में बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग के बीच रास्ते में विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सभी सात यात्रियों और चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सत्ता को चुनौती देने वाले सशस्त्र विद्रोह का प्रिगोझिन के नेतृत्व करने के दो महीने बाद यह घटना घटी थी। अमेरिका के शुरुआती खुफिया आकलन से निष्कर्ष निकाला गया था कि जानबूझकर किए गए विस्फोट के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। रूस ने इस निष्कर्ष को खारिज करते हुए इसे पूरी तरह से झूठ बताया था।

शुरुआती खुफिया आकलन का वर्णन करने वाले पश्चिमी देशों के अधिकारियों में से एक ने कहा कि यह निर्धारित करता है कि प्रिगोझिन को लक्षित किया गया था और पुतिन का ‘‘अपने आलोचकों को चुप कराने की कोशिश का एक लंबा इतिहास रहा है।” एपी

000

प्रातिक्रिया दे