-पंजाब में मान सरकार के साथ बढ़ी तल्खी
चंडीगढ़। पंजाब में मान सरकार और राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के बीच तल्खी एक बार फिर सामने आ गई है। पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने मान सरकार के खिलाफ राष्ट्रपति को पत्र लिखने की चेतावनी दी। शुक्रवार को पुरोहित ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को कड़े शब्दों में एक चेतावनी पत्र लिखा। जिसमें भगवंत मान को उनके सवालों का जवाब देने को कहा गया है। राज्यपाल ने लिखा कि अगर उनके सवालों को जवाब नहीं मिला तो वह राष्ट्रपति को पत्र लिखने के लिए मजबूर हो जाएंगे। पुरोहित ने मान को लिखे अपने ताजा पत्र में कहा। “मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा है राज्य में संवैधानिक तंत्र विफल हो गया है।” राज्यपाल ने अपने पत्र में लिखा। “इससे पहले कि मैं राज्य में संवैधानिक मशीनरी की विफलता के कारण अनुच्छेद 356 के तहत कार्रवाई करने और अनुच्छेद 124 के तहत आपके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए राष्ट्रपति को पत्र लिखूं। कृपया मुझे मेरे द्वारा पूछे गए प्रश्नों के बारे में पूरी जानकारी दें। अन्यथा मेरे पास ऐसी कार्रवाई करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।”
संविधान के कर्तव्य से बंधा
राज्यपाल ने विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा और कहा कि आपने बिना नियमित एजेंडे के सत्र बुलाया और अनुमति भी नहीं ली गई। इतना ही नहीं। आपने बजट सत्र को स्थगित करने का निर्णय लिया और मेरे प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया। मेरे द्वारा लिखे गए पत्रों को प्रेम-पत्र बताया गया।
000


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                