-बिहार के गया में हड़कंप
(फोटो : महाबोधि)
गया। बोधगया के महाबोधि मंदिर परिसर में फायरिंग से हड़कंप मच गया। जब मंदिर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी की कार्बाइन से अचानक एक के बाद चार गोलियां चल गई। जिसके बाद मौके पर ही सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई। मृतक सुरक्षाकर्मी की पहचान बीएमपी के हवलदार अमरजीत कुमार यादव के तौर पर हुई है। घटना मंदिर परिसर में बनी बैरक में घटी। गोलियों के चलने की आवाज से मंदिर परिसर में हड़ंकप मच गया, और श्रद्धालु दहशत में आ गए। घटना की सूचना पर सिटी एसपी हिमांशु और बोधगया एसडीपीओ पहुंचे हैं। घटना के बाद महाबोधि मंदिर परिसर में भारी सुरक्षा की तैनाती कर दी गई है। पहले बताया जा रहा था कि सुरक्षाकर्मी ने खुद को गोली मारी है। लेकिन अब जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है, उसके मुताबिक अमरजीत यादव की मौत हादसा है। दरअसल हवलदार सत्येंद्र यादव अचानक गिर पड़े थे। जिसके चलते कार्बाइन से अचानक गोली चल गई और सत्येंद्र यादव को लगी, और मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना पर एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 1:40 बजे महाबोधि मंदिर परिसर बोधगया के अंदर गोलियों की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर महाबोधि मंदिर के अंदर तैनात पुलिस बल तुरंत अलर्ट हो गए और जिला पुलिस बल तथा विशेष सशत्र बल के वरीय पदाधिकारियो को इसकी सूचना दी गई। सूचना पाते ही वरीय पुलिस अधीक्षक गया, नगर पुलिस अधीक्षक, गया समेत जिला पुलिस बल के अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर तुरंत पहुंच गए। घटनास्थल पर हवलदार अमरजीत कुमार यादव बिहार स्वाभिमान बटालियन का शव पाया गया। शव के पास ही उनका सरकारी हथियार कारबाइन मौजूद पाया गया।
दुर्घटनावश चली कार्बाइन से गोली- पुलिस
घटनास्थल की जांच के बाद पुलिस ने बताया कि हवलदार अमरजीत कुमार यादव की सरकारी कार्बाइन से किसी कारण दुर्घटनावश गोली चल गई है और अपने हथियार से ही उन्हें गोली लग गई है जिसके कारण घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई है। घटनास्थल को तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान हेतु विधिवत सुरक्षित कर दिया गया है।
फॉरेंसिक टीम एवं अन्य अनुसंधान इकाइयों को तुरंत घटनास्थल पर बुलाया जा रहा है। वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर ही कैंप कर गहन अनुसंधान कर रहे हैं। इस घटना के तुरंत बाद लगभग आधे घंटे के लिए महाबोधि मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश रोका गया था, जिसे आवश्यक जांच पड़ताल के बाद पुन आरंभ कर दिया गया है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी जा रही है। वर्तमान में स्थिति सामान्य है। घटना के कारणों के संबंध में गहन अनुसंधान किया जा रहा है। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है।
00000


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                