- मृतकों में छह भारतीय सहित एक नेपाली नागरिक
(फोटो : खाई)
नई दिल्ली। भारत के पड़ोसी देश नेपाल से दिल दुखाने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार को एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि नेपाल के मधेश प्रांत में एक पहाड़ी सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे एक बस के गिर जाने से छह भारतीय तीर्थयात्रियों सहित सात लोगों की मौत हो गई। द काठमांडू पोस्ट अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्घटना गुरुवार तड़के प्रांत के बारा जिले में हुई, जब राजस्थान से तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस सिमारा सब-मेट्रोपॉलिटन सिटी में चुरियामाई मंदिर के दक्षिण में एक नदी तट पर पलट गई और सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे गिर गई।
बस कुल 26 यात्री थे सवार
इस दुर्घटना में छह भारतीयों के अलावा एक नेपाली नागरिक की भी मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल हो गए। पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप बहादुर छेत्री ने कहा, “छह भारतीय तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पलट गई और सड़क से नीचे एक नदी के किनारे गिर गई। बस में कुल 26 यात्री सवार थे और दुर्घटना में एक नेपाली की भी मौत हो गई। मृतकों के परिवार को सूचित कर दिया गया है।”
000


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                