बाकू। भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा फिडे शतरंज विश्व कप फाइनल में गुरुवार को मैग्नस कार्लसन से हार गए। उतार चढ़ाव से भरे इस मुकाबले में भारत के 18 वर्ष के प्रज्ञानानंदा ने दबाव में आकर अंक गंवा दिए। कार्लसन ने 45 चालों में पहला गेम जीता। अब उन्हें दूसरे गेम में सफेद मोहरों से खेलने का फायदा मिलेगा और प्रज्ञानानंदा को हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी। इस बीच फेबियानो कारूआना ने पहले टाइब्रेक मुकाबले में निजात अबासोव को हराया और अब उन्हें तीसरा स्थान हासिल करने के लिये सिर्फ ड्रॉ की जरूरत है।
-भीतर भी देखें
—
ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरने से नौ की मौत
सहारनपुर। सहारनपुर जिले में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरने से उस पर सवार नौ लोगों की मौत हो गई। हादसे में छह अन्य घायल हो गए। ताजपुरा में रेढीबोदकी गांव के पास बुधवार को भारी वर्षा होने से सड़क पर पानी भर गया था। तभी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क पर बने गड्ढे में जाने से बचने की कोशिश में अनियंत्रित हो गई। पास में ही बह रही ढमोला नदी में जा गिरी। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार सभी 50 लोग नदी में जा गिरे। इस घटना में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है।
–
यूपीआई से 500 रुपए तक ऑफलाइन लेनदेन
मुंबई। आरबीआई ने यूपीआई-लाइट वॉलेट के जरिए ऑफलाइन भुगतान की अधिकतम राशि 200 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए कर दी। हालांकि, किसी भुगतान मंच पर यूपीआई-लाइट के जरिये अब भी कुल 2000 रुपए की ही राशि का लेनदेन किया जा सकता है। एक नया एकीकृत भुगतान मंच यूपीआई-लाइट पेश किया गया था। हालांकि, इसमें सिर्फ 200 रुपए तक का ही लेनदेन किया जा सकता था। कुछ समय में ही यह भुगतान मंच बेसिक मोबाइल फोनधारकों के बीच खासा लोकप्रिय हो गया। इस समय इसके जरिये महीने भर में एक करोड़ से भी अधिक लेनदेन होने लगे हैं।
000

