मिजोरम में बिक रहा 63 रुपए किलो प्याज

-कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्ट्री ने जारी किए ताजा आंकड़े

नई दिल्ली। टमाटर के बाद देश में अब प्याज की कीमतों में भी आग लग गई है। कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्ट्री के आंकड़ों के अनुसार, प्याज की ऑल इंडिया ऐवरेज रिटेल प्राइस शनिवार को 30.72 रुपए प्रति किलो थी। अधिकतम कीमत मिजोरम के चंफई में है जहां 63 रुपए प्रति किलो में प्याज बिक रहा है। न्यूनतम कीमत मध्य प्रदेश के नीमच और बुरहानपुर में है जहां प्याज 10 रुपए प्रति किलो में बिक रहा है। वहीं इस महीने की शुरुआत में यानी 1 अगस्त को प्याज की अधिकतम कीमत नगालैंड के शामाटर में थी। यहां प्याज 75 रुपए प्रति किलो में बिक रहा था। न्यूनतम कीमत नीमच में थी। यहां 10 रुपए प्रति किलोग्राम में प्याज बिक रहा था। ऑल इंडिया ऐवरेज रिटेल प्राइस 27.27 रुपए थी। दिल्ली में इसकी कीमत 30 रुपए प्रति किलो चल रही थी।

एनसीसीएफ बेचेगा दिल्ली में 25 रुपए किलो

सहकारी एनसीसीएफ लोगों को प्याज की उच्च कीमतों से राहत देने के लिए सोमवार से राष्ट्रीय राजधानी में 25 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर सरकारी ‘बफर स्टॉक’ से इसकी खुदरा बिक्री शुरू करेगा। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) पहले से ही केंद्र सरकार की ओर से रियायती दर पर टमाटर बेच रहा है और अब उसे ‘बफर स्टॉक’ से प्याज की खुदरा बिक्री का काम सौंपा गया है। सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्याज का ‘बफर स्टॉक’ का तीन लाख टन का लक्ष्य रखा था, जिसे अब दो लाख टन और बढ़ा दिया गया है।

999

सरकार इस साल और खरीदेगी दो लाख टन प्याज

सरकार इस साल प्याज का ‘बफर स्टॉक’ पांच लाख टन करने के लिए दो लाख टन अतरिक्त प्याज खरीदेगी और खुदरा बिक्री में इसका उपयोग करेगी। शनिवार को सरकार ने प्याज की स्थानीय आपूर्ति सुगम करने और कीमतों पर नियंत्रण करने के लिए इसके निर्यात पर 40 प्रतिशत कर लगाने की घोषणा की थी। चालू वित्त वर्ष के लिए प्याज के ‘बफर स्टॉक’ के लिए लक्ष्य तीन लाख टन रखा गया था, जो हासिल कर लिया गया है।


0000

प्रातिक्रिया दे