नक्सल प्रभावित आधा दर्जन राज्यों में बड़ी घटनाओं को अंजाम देने में रही मुख्य भूमिका
विडियो वायरल, हथियारबंद नक्सली शव के पास कर रहे विलाप
फोटो सीसी मेंबर
जगदलपुर> बस्तर के अबूझमाड़ क्षेत्र के जंगल में 1 करोड़ के इनामी नक्सली मल्ला राजी रेड्डी उर्फ संग्राम उर्फ सायन्ना की लंबी बीमारी के बाद मौत होने की खबर है। माओवादियों द्वारा जारी विडियो में नक्सली लीडर के शव के आसपास वर्दीधारी हथियारबंद नक्सली विलाप करते नजर आ रहे है।
जानकारी के मुताबिक मल्ला राजी रेड्डी छत्तीसगढ़ से लेकर आंध्रप्रदेश, ओडिसा में काफी सक्रिय था, वहीं उसके काफी समय से अबूझमाड़ में रहने की बात कही जा रही थी। मल्ला राजी रेड्डी को गंभीर बीमारी थी, जिसका काफी समय से इलाज चल रहा था। शुक्रवार को नक्सलियों ने वीडियो जारी किया है। यह भी कहा जा रहा है कि अगर मल्ला राजी रेड्डी का निधन हो गया है तो नक्सलियों को काफी बड़ा नुकसान होगा, मल्ला राजी रेड्डी छोटे से लेकर बड़े हमलों की जानकरी उन्हें दिया करते थे। पुलिस की मोस्ट वाटेंड सूची में मल्ला रेड्डी का नाम था, जिस पर अलग अलग राज्यों में एक करोड़ से अधिक का इनाम रखा गया था। राजी रेड्डी केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात व छत्तीसगढ़ में माओवादी के दक्षिण पश्चिम क्षेत्रीय ब्यूरो में क्रांतिकारी आंदोलन के प्रभारी के रूप में काम किया था।
वर्सन
वीडियो की पुष्टि नहीं
नक्सली लीडर मल्ला राजी रेड्डी के मौत की खबर का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है लेकिन इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है कि मरने वाला नक्सली मल्ला राजी रेड्डी ही है। जब तक इसकी पुष्टि नहीं हो जाती तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता है, वीडियो की जांच की जा रही है।
सुंदरराज पी
आईजी बस्तर
000

