कोरोना का नया वेरिएंट, डब्लूएचओ ने जारी किया एलर्ट

-कई देशों में दर्ज हुए केस

नई दिल्ली। एरिस के बाद अब कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन बीए.2.86 को लेकर ‘वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन’ ने चिंता जताई है। ‘वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन’ ने कहा है कि यह कोरोना के बाकी दूसरे वेरिएंट से ज्याद म्यूट है। बीए.2.86 ओमिक्रॉन के बीए से है। इसका पहला केस इज़राइल में पाया गया था. अब तक यह केवल पांच देशों में पाया गया है – डेनमार्क (2), इज़राइल (1), अमेरिका (1), और यूके (1) में और वेरिएंट के खतरनाक लक्षण दिखाई दिए हैं। जिससे ताजा कोविड की आशंका बढ़ गई है। केवल तीन मामलों के बाद डब्लूएचओ ने इसे निगरानी के तहत एक प्रकार (वीयूएम) घोषित किया। और इसके प्रसार और गंभीरता को समझने के लिए इस पर निगरानी रखी है।

वैश्विक स्वास्थ्य निकाय ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर एक पोस्ट में लिखा, “डब्ल्यूएचओ ने बड़ी संख्या में उत्परिवर्तन के कारण आज कोविड-19 वेरिएंट बीए.2.86 को ‘निगरानी के तहत वेरिएंट’ के रूप में नामित किया है। डब्ल्यूएचओ में कोविड-19 प्रतिक्रिया के लिए तकनीकी प्रमुख मारिया वान केरखोव ने एक पोस्ट में कहा, “अभी इसके बारे में बहुत सीमित जानकारी उपलब्ध है, लेकिन बड़े उत्परिवर्तन. वेरिएंट को ट्रैक करने/नए वेरिएंट का पता लगाने के लिए कड़ी निगरानी, अनुक्रमण और कोविड-19 रिपोर्टिंग की आवश्यकता है।

नए वेरिएंट को वीयूएम कहा

US सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) प्रवक्ता कैथलीन कॉनली ने कहा कि पहले की तुलना में अब हम कोरोना के नए वैरिएंट्स का पता लगाने के लिए अधिक तैयार हैं। हमें कोरोना के एक और नए वैरिएंट के बारे में पता चला है। इस वैरिएंट में अधिक म्यूटेशन देखे गए हैं, यानी की इससे संक्रामकता और जोखिम अधिक हो सकता है। इस खतरे को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यएचओ) ने इसे ‘वैरिएंट अंडर मॉनिटरिंग’ के रूप में वर्गीकृत किया है।

000

प्रातिक्रिया दे