-गांधीनगर में बोले- ‘देश के लिए जीने से हमें कोई नहीं रोक सकता
गांधीनगर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान विपक्षी गठबंधन पर तीखा हमला बोला। अमित शाह ने कहा कि ‘विपक्ष ऐसा है जैसे पुरानी बोतल में पुरानी शराब। गृहमंत्री ने कहा कि विपक्ष के नेता 12 लाख करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार में शामिल हैं। अमित शाह ने कहा कि विपक्षी कांग्रेस के शासन में देश की अर्थव्यवस्था दुनिया में 11वें स्थान पर थी लेकिन नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री रहते हमारी अर्थव्यवस्था पांचवें स्थान पर आ गई है।’ बता दें कि शाह रविवार को एनएसजी के क्षेत्रीय केंद्र का शिलान्यास करने गुजरात के गांधीनगर के मानसा पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि यूपीए और कांग्रेस ऐसे नेताओं का समूह है, जो 12 लाख करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार में शामिल हैं। अब उन्होंने अपना नाम बदल लिया है लेकिन आप उसे यूपीए कह सकते हैं। ..इन्हें वोट कौन देगा, जो 12 लाख करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार में शामिल हैं?
नई बोतल में पुरानी शराब
अमित शाह ने कहा कि ‘आपने सुना होगा कि नई बोतल में पुरानी शराब लेकिन यहां बोतल भी पुरानी है और शराब भी पुरानी है। इनके बहकावे में मत आना। पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा पूर्ण बहुमत से सत्ता में वापसी करेगी। शाह ने कहा कि कई लोगों ने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी और वह देश के लिए बलिदान हुए। हमें देश के लिए बलिदान देने की जरूरत नहीं है लेकिन कोई भी हमें देश के लिए जीने से नहीं रोक सकता।’
बच्चों को सिखाएं देशभक्ति
शाह ने कहा कि ‘हम लोग प्रण लें कि कम से कम पांच बच्चों को देशभक्ति की भावना से पालेंगे, जो अपना जीवन देश के लिए समर्पित करें, और इसकी शुरुआत अपने घर से करें। बच्चों को अपनी भाषा, साहित्य, संस्कृति, गांव, राज्य और देश के लिए जीना सीखाएं। शाह ने कहा कि वह किसी भाषा के खिलाफ नहीं है लेकिन यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम गुजराती भाषा को जिंदा रखें। अमित शाह ने कहा कि भारत ने हजारों सालों तक दुनिया को राह दिखाई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह ऐसा भारत बनाएं जो अर्थव्यवस्था, शिक्षा, अंतरिक्ष, सुरक्षा सभी क्षेत्रों में शीर्ष पर हो।’
कुसुम्बा अन्न क्षेत्र’ रसोई में दोपहर का भोजन किया
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज अपने परिवार के साथ गुजरात में अपने पैतृक गांव मनासा में अपनी मां की याद में चल रही ‘कुसुम्बा अन्न क्षेत्र’ रसोई में दोपहर का भोजन किया। यह रसोई रोजाना जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराती है। इसके बाद अमित शाह गांधीनगर में भारतीय शिक्षक शिक्षा संस्थान (IITE) के छठे दीक्षांत समारोह में शामिल हुए।
000

