-अटकलों के बीच साफ किया रुख
नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के नेता जयंत चौधरी ने कहा कि वह 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होने वाली विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक में हिस्सा लेंगे। दरअसल, जयंत चौधरी हाल ही में दिल्ली सेवा बिल पर राज्यसभा में मतदान में शामिल नहीं हुए थे। इसके बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया था। इतना ही नहीं, आरएलडी के सभी विधायकों की मुख्यमंत्री योगी के साथ हुई मीटिंग की एक तस्वीर ने भी इन कयासों को और हवा दे दी थी कि क्या सचमुच आरएलडी और बीजेपी के बीच कोई खिचड़ी पक रही है?
हालांकि जयंत चौधरी के करीबी सूत्रों ने बताया कि वह अपनी पत्नी के स्वास्थ्य के कारणों की वजह से राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल पर वोटिंग के दौरान उपस्थित नहीं हो सके थे। जबकि जयंत चौधरी ने कहा कि मैं निश्चित रूप से मुंबई में भारत की बैठक में भाग लूंगा। इससे पहले पटना में हुई विपक्षी दलों की पहली बैठक में जाट नेता जयंत शामिल नहीं हुए थे। लेकिन उन्होंने गठबंधन की दूसरी बैठक में हिस्सा लिया था। जब गठबंधन को ‘इंडिया’ का नाम दिया गया।
योगी से भी मिले चौधरी
इसी बीच बुधवार शाम आरएलडी के विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। तस्वीर भी सामने आई। लेकिन आधिकारिक तौर पर आरएलडी की तरफ से ये बताया गया कि गन्ना की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर, बाढ़ से जूझ रहे किसानों को राहत देने की मांग को लेकर यह मुलाकात हुई थी। आरएलडी की तरफ से बताया गया कि यह मुलाकात सियासी नहीं, बल्कि शुद्ध रूप से किसान हितों की मांग को लेकर की गई थी। लेकिन योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात की तस्वीरें बाहर आने के साथ ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था। लेकिन जयंत चौधरी ने इस सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वह मुंबई में विपक्ष की बैठक में शामिल होंगे।
000

