इक्वाडोर में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की सरेआम हत्या

-पब्लिक मीटिंग के बाद कार में बैठते समय मारी गई गोली

(फोटो : इक्वाडोर)

नई दिल्ली। दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर की राजधानी क्विटो में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार फर्नांडो की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इक्वाडोर में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को उस समय गोली मारी गई जब वो कार में बैठ रहे थे। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की इस तरह सरेआम दिन दहाड़े हत्या की वारदात ने पूरे इक्वाडोर में हड़कंप मचा दिया। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार फर्नांडो विलाविसेंसियो को चुनाव से पहले भी इस तरह की खबर मिली थी कि उनकी हत्या की जा सकती है। लेकिन ये बात किसी ने भी नहीं सोची थी कि चुनाव प्रचार के दौरान ही उनके साथ ये वारदात हो जाएगी।

दरअसल नेशनल असेंबली के सदस्य फर्नांडो जैसे ही पब्लिक मीटिंग में अपने भाषण के बाद अपनी कार में बैठने जा रहे थे, तभी पीछे से आए एक शख्स ने पहले उन्हें आवाज दी और फिर बेहद नज़दीक से उनके सिर पर गोली मारकर वहां से भाग निकला। आने वाली 20 अगस्त को इक्वाडोर में राष्ट्रपति पद का चुनाव होने जा रहा है। इस समय इक्वाडोर की कमान राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो के हाथ में है। लेकिन फर्नांडो पूरे देश में घूम घूमकर लासे की नीतियों और उसकी खामियों के बारे में प्रचार करते घूम रहे थे।

राष्ट्रपति ने संवेदना जताई

हालांकि लासो ने हत्या की इस वारदात के बाद एक ट्विट करके हत्या पर अपनी संवेदना प्रकट की है और उन्होंने अपने ट्विट में लिखा कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर फर्नांडो की हत्या से वो काफी हैरत में हैं। मेरी सारी संवेदनाओं उनकी पत्नी और बेटियों के साथ है। उन्होंने ये भी ट्वीट किया कि किसी भी सूरत में फर्नांडो के हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा। राष्ट्रपति ने हत्या की इस वारदात के बाद ही सुरक्षा कैबिनेट की बैठक बुलाई थी।

000

प्रातिक्रिया दे