— हरियाणा के तीन जिलों के 50 पंचायतों ने मुस्लिम व्यापारियों की एंट्री रोकी
— आधी रात उपद्रव की तस्वीरें सीसीटीवी पर हुई कैद
–पुलिस ने तीन युवकों पर दर्ज किया केस, आरोपियों की तलाश
—
हरियाणा के नूंह जिले में हुई हिंसा की आग फरीदाबाद तक भी पहुंच गई है। फरीदाबाद में उपद्रवी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। धारा 144 हटते ही उपद्रवियों ने एक गोदाम में तोड़फोड़ की और ट्रैक्टर में आग लगा दी। इधर, हरियाणा के महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और झज्जर जिलों में कुछ पंचायत प्रमुखों द्वारा कथित तौर पर अपने गांवों में मुस्लिम व्यापारियों के घुसने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
—
नई दिल्ली। हरियाणा के फरीदाबाद में धारा 144 हटते ही एक बार फिर से उपद्रव हुआ है। शहर के इंडस्ट्रियल एरिया मुजेसर में बिल्डिंग मटेरियल संबंधी गोदाम में मंगलवार को उपद्रवियों द्वारा तोड़फोड़ की गई। वहीं उपद्रवियों ने ट्रैक्टर में आग लगाई दी। मुजेसर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है। नूंह में उपद्रव के बाद फरीदाबाद-पलवल में बिगड़े हालात अब सामानय होने लगे थे। तनाव के मद्देनजर फरीदाबाद और पलवल में लगाई गई धारा-144 अब हटा दी गई थी। डीसी विक्रम सिंह ने पूरे मामले की समीक्षा के बाद मंगलवार सुबह ही धारा-144 को हटाने के आदेश जारी कर दिए थे। यहां इंटरनेट भी कुछ दिन पहले ही शुरू कर दिया गया था। बल्लभगढ़ में भी सोमवार आधी रात को इंटरनेट चालू कर दिया गया था। ऐसा इसलिए किए गया था कि आम लोगों का जीवन अब सामान्य हो सके।
—
इंटरनेट सेवा फिर से चालू
फरीदाबाद जिले में पांच जुलाई मध्यरात्रि के बाद इंटरनेट चालू कर दिया गया था, लेकिन 6 जुलाई दोपहर एक बजे बल्लभगढ़ डिविजन में इंटरनेट सात जुलाई मध्यरात्रि तक बंद करने के आदेश दिए गए थे। बल्लभगढ़ में तनाव की स्थिति ज्यादा होने के कारण यह फैसला लिया गया था। अब बल्लभगढ़ में इंटरनेट सेवा फिर से चालू कर दी गई है। इससे मार्केट में रौनक बढ़ गई है। ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में आसानी होने से लोग खरीदारी करने निकलने लगे हैं।
–
सीसीटीवी में कैद हो गई करतूत
मंगलवार रात एक बार फिर उपद्रवियों ने गौंछी जीवन नगर पार्ट-दो में गोदाम में तोड़फोड़ की। वहां खड़े एक ट्रैक्टर में आग लगा दी। वारदात के दौरान गोदाम में पांच ट्रैक्टर खड़े थे। आरोपियों की यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई। गोदाम मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना मुजेसर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। गौंछी जीवन नगर पार्ट-दो निवासी सद्दाम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि भवन निर्माण सामग्री सप्लाई का कारोबार करता है।
–
मुस्लिम व्यापारियों की एंट्री पर रोक
हरियाणा के तीन जिलों की 50 पंचायतों ने मुस्लिम व्यापारियों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए पत्र जारी किया है। इस मामले को लेकर एसडीएम का कहना है कि कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। पत्रों में कहा गया है कि हम सभी दुकानों को अपने मुस्लिम कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के लिए दो दिन का अल्टीमेटम दे रहे हैं, अन्यथा हम उनका बहिष्कार करेंगे।
—
इधर, ड्रोन से पकड़े नौ संदिग्ध
नूंह हिंसा के आरोपियों की खोज में लगी एसटीएफ और पुलिस टीमों ने ड्रोन कैमरे का सहारा लेना शुरू कर दिया। बुधवार सुबह ड्रोन की मदद से एसटीएफ ने पहले संदिग्धों का पहाड़ी पर ठिकाना तलाश नौ लोगों को हिरासत में ले लिया है। सभी नल्हड़ और मेवली गांव के रहने वाले हैं। पूछताछ कर साक्ष्य मिलने के बाद इनकी गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं, मंगलवार हिरासत में लिए गए संदिग्ध लोगों में आठ को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन सभी की भूमिका हिंसा में पाये जाने का दावा पुलिस की ओर से की जा रही है। हिंसा में गिरफ्तार होने वाले आरोपितों की संख्या 169 हो चुकी है।
000

