साबरमती आश्रम में चलाया चरखा… बुलडोजर में की सवारी

  • ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन पहुंचे गुजरात,
  • वडोदरा में जेसीबी कंपनी की नई यूनिट का किया उद्घाटन

-लिखा- साबरमती आश्रम में आना मेरे लिए सौभाग्य

अहमदाबाद। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 2 दिवसीय भारत दौरे पर हैं। गुरुवार को यात्रा के पहले दिन वे गुजरात पहुंचे, इस दौरान उन्होंने अहमदाबाद में साबरमती आश्रम का दौरा किया और चरखा चलाया। इसके बाद में गांधीजी के इस आश्रम में पहुंचे मेहमानों की पुस्तिका में एक नोट भी लिखा। इसमें उन्होंने लिखा कि मेरे लिए इस आश्रम में आना सौभाग्य की बात है। यह समझने की बात है कि एक साधारण व्यक्ति (गांधीजी) ने सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों पर चलकर दुनिया को बेहतर बनाने के लिए संगठित किया।

बुलडोजर में दिखे पीएम

ब्रिटिश पीएम ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ वडोदरा में जेसीबी प्लांट का दौरा भी किया। इस दौरान खास बात ये रही कि जॉनसन बुलडोजर पर बैठे नजर आए। बता दें कि वे गुजरात के मुख्यमंत्री के साथ पंचमहल में जेसीबी फैक्ट्री पहुंचे थे। घूमते-घूमते बोरिस जॉनसन अचानक एक बुलडोजर पर चढ़ गए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ब्रिटिश पीएम ने वडोदरा के हलोल में जेसीबी कंपनी की नई यूनिट का उद्घाटन किया। इस यूनिट में बुलडोजर (बैकहो लोडर) समेत कंस्ट्रक्शन क्षेत्र के दूसरे उपकरण बनाए जाएंगे। ब्रिटिश मूल की कंपनी जेसीबी का भारत में ये छठा प्लांट है। प्लांट को बनाने में 650 करोड़ रुपए की लागत आई है।

उद्योगपति अदाणी से भी मिले

इससे पहले ब्रिटिश पीएम ने आज अहमदाबाद में अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी से मुलाकात की। यह मुलाकात अहमदाबाद के शांतिग्राम में स्थित अदाणी ग्लोबल हेडक्वार्टर्स में हुई। अदाणी कॉर्पोरेट हाउस पहुंचने पर अदाणी के मुख्य अधिकारियों ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और उनके प्रतिनिधियों का पारम्परिक तौर पर स्वागत किया। पिछले 300 वर्षों में किसी भी ब्रिटिश प्रधानमंत्री का यह पहला गुजरात दौरा है। ब्रिटेन के लम्बे इतिहास में इससे पहले ब्रिटेन के किसी भी कार्यरत प्रधानमंत्री ने कभी गुजरात का दौरा नहीं किया।

000

प्रातिक्रिया दे