कल अविश्वास प्रस्ताव पर रखेंगे बात
—
नई दिल्ली। ‘मोदी उपनाम’ को लेकर की गई टिप्पणी के संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के तीन दिनों बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की लोकसभा सदस्यता सोमवार को बहाल कर दी गई। राहुल गांधी सोमवार को संसद सदस्यता बहाल होने पर 137 दिन बाद संसद भवन पहुंचे। राहुल के संसद पहुंचने पर विपक्षी गठबंधन इंडिया ने जिंदाबाद के नारे लगाए। मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होनी है। इसमें राहुल गांधी मुख्य वक्ता हो सकते हैं।
लोकसभा सचिवालय ने अधिसूचना में कहा कि उच्चतम न्यायालय के चार अगस्त के फैसले के मद्देनजर गांधी की अयोग्यता संबंधी 24 मार्च की अधिसूचना का क्रियान्वयन आगामी न्यायिक फैसले तक रोका जाता है। अधिसूचना में कहा गया है, 24 मार्च, 2023 की अधिसूचना की निरंतरता में उच्चतम न्यायालय ने चार अगस्त, 2023 को विशेष अनुमति अपील (सीआरएल) संख्या 8644/2023 को लेकर एक आदेश पारित किया है, जिसमें केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सदस्य राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी गई है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सूरत) की अदालत द्वारा दिनांक 23 मार्च, 2023 को दोषसिद्धि का आदेश पारित किया गया था। इसमें यह भी कहा गया है, भारत के उच्चतम न्यायालय के चार अगस्त, 2023 के आदेश के मद्देनजर संविधान के अनुच्छेद 102(1)(ई) के प्रावधानों के संदर्भ में जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 8 के आलोक में श्री राहुल गांधी की (बतौर सदस्य) अयोग्यता पर रोक लगा दी गई जो आगे न्यायिक आदेशों पर निर्भर करेगी। कांग्रेस ने अपने नेता की सदस्यता बहाल होने का स्वागत किया और कहा कि वह चाहती है कि राहुल गांधी लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस में मुख्य वक्ता हों।
–
खड़गे बोले-जनता को मिली राहत
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने का स्वागत करते हुए सोमवार को कहा कि इससे भारत के लोगों, खासकर वायनाड संसदीय क्षेत्र की जनता को राहत मिली है। खरगे ने ट्वीट किया, राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल करने का निर्णय एक स्वागत योग्य कदम है। यह (कदम) भारत के लोगों और विशेषकर वायनाड की जनता के लिए राहत लेकर आया है। उन्होंने कहा, भाजपा और मोदी सरकार के कार्यकाल का अब जो भी समय बचा है, उन्हें उसका उपयोग विपक्षी नेताओं को निशाना बनाकर लोकतंत्र को बदनाम करने के लिए नहीं करना चाहिए बल्कि उन्हें शासन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
–
जनता के मुद्दों की आवाज गूंजेगी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि देश की जनता के असल मुद्दों की आवाज एक बार फिर संसद में गूंजेगी। प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, देश की जनता के असल मुद्दों की आवाज एक बार फिर संसद में गूंजेगी। राहुल गांधी जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करने वाले लाखों कांग्रेस कार्यकर्ताओं व इन्साफ और सच की लड़ाई में समर्थन देने वाले करोड़ों देशवासियों का तहे दिल से धन्यवाद।
—
केंद्रीय मंत्री ने कसा तंज
राहुल की ‘मोहब्बत की दुकान’ पर चीनी सामान की बिक्री
भाजपा के नेता और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को आरोप लगाया कि चीन, वेबसाइट ‘न्यूजक्लिक’ और कांग्रेस ‘भारत विरोधी तंत्र’ से जुड़े हैं। उन्होंने यह टिप्पणी उन खबरों के हवाले से की जिसके मुताबिक चीन की कंपनियां उक्त पोर्टल का वित्तपोषण कर रही थीं। न्यूयॉर्क टाइम्स में ‘अ ग्लोबल वेब ऑफ चाइनीज प्रोपगेंडा लीड्स टू अ यूएस टेक मुगल’ शीर्षक से छपी खबर में दावा किया गया है कि समाचार पोर्टल वैश्विक नेटवर्क का हिस्सा है जिसे अमेरिकी करोड़पति नेविली रॉय सिंघम से धन प्राप्त होता है। सिंघम के कथित तौर पर चीन सरकर के मीडिया प्रभाग से करीबी संबंध हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर में रेखांकित किया गया, नयी दिल्ली में कोर्पोरेट लेखे जोखे से प्रतीत होता है कि सिंघम के नेटवर्क ने समाचार वेबसाइट न्यूजक्लिक का वित्तपोषण किया जिसने अपने कार्यक्रमों को चीन सरकार के मुद्दों से जोड़ा। एक वीडियो में कहा गया कि ‘ चीन का इतिहास लगातार कामकाजी वर्ग को प्रेरित करता रहेगा’। भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के साथ संबोधित करते हुए ठाकुर ने कहा कि भारत दुनिया को बता रहा है कि न्यूजक्लि प्रोपगेंडा का खतरनाक वैश्विक नेटवर्क था। दो साल पहले प्रवर्तन निदेशालय ने न्यूजक्लिक के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की थी।
00

