बस्तर के तीन बुनकरों का आज सम्मान करेंगे पीएम

फोटो… बुनकर

जगदलपुर> बस्तर जिला खादी ग्रामोद्योग संघ से जुड़े बस्तर जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के तीन बुनकर कल नई दिल्ली के प्रगति मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों सम्मानित होंगे। राष्ट्रीय बुनकर दिवस के मौके पर इन बुनकरों को विशेष रूप से दिल्ली बुलाया गया है। बुनाई कला में कौशल ग्राम सिड़मुड़ के रामप्रसाद सहरिया, ग्राम छोटे देवड़ा के सालीम नाग तथा भरतलाल नाग को लेकर संस्था के प्रतिनिधि प्रकाश सोनटक्के दिल्ली गए हैं।

संस्था के सचिव बद्रीप्रसाद बाम्बी ने हरिभूमि से चर्चा में बताया कि राष्ट्रीय हैण्डलूम दिवस पर पूरे देश से अपनी कला में सिद्धहस्त कारीगरों को दिल्ली बुलाया गया है। जहां प्रधानमंत्री खादी ग्रामोद्योग से संबंधित गांव के कलाकार, जो लंबे समय से अपनी कला से जुड़कर न केवल रोजी रोटी कमा रहे हैं, बल्कि अपनी पैतृक कला को जीवित रखे हुए हैं उनसे रूबरू होंगे। केंद्र सरकार कुटीर उद्योग को बढ़ावा दे रही है, ताकि युवा पीढ़ी अपने परिवार के परंपरागत कला को आगे बढ़ाते रहें।

उत्कृष्ट बुनकर के रूप में चुने गए

राष्ट्रीय हैण्डलूम दिवस के मौके पर 7 अगस्त को बस्तर जिले के इन तीन बुनकरों का सम्मान प्रधानमंत्री के हाथों उत्कृष्ट बुनकर के रूप में होगा। प्रधानमंत्री के संबोधन से प्रेरित होकर ये बुनकर अपने क्षेत्र में पहुंचकर अपनी कला को और अधिक बढ़ावा देने का कार्य करेंगे यह बस्तर के लिए बड़ी उपलब्धि है।

000

प्रातिक्रिया दे