अतीक का वकील विजय मिश्रा गिरफ्तार

-शूटर को उमेश की लोकेशन देने का आरोप

(फोटो : अतीक)

लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड में यूपी एसटीएफ ने मारे गए माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा को गिरफ्तार किया है। विजय मिश्रा पर आरोप है कि उसने उमेश की लोकेशन शूटर को शेयर की थी। वो जेल में बंद अतीक के भाई अशरफ के संपर्क में था। विजय मिश्रा को शनिवार रात को प्रयागराज पुलिस ने लखनऊ के विभूति खंड में होटल हयात रीजेंसी के पास से गिरफ्तार किया है। वकील विजय मिश्र उस वक्त दोस्तों के साथ कोल्ड ड्रिंक पी रहे थे। तीन गाड़ियों से पहुंची पुलिस की इस दौरान विजय मिश्र व उसके दोस्तों से नोक झोंक भी हुई। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय मिश्रा होटल में किसी महिला के साथ रुका था। महिला के अतीक परिवार से जुड़े होने की खबर है, जिसकी पहचान की जा रही है। इसके अलावा विजय मिश्रा अतीक और अशरफ के साथ उस अस्पताल के आस पास भी मौजूद था, जहां अतीक और अशरफ को गोली मारी गई थी। विजय मिश्रा पर अतीक के नाम अपर रंगदारी मांगने की एफआईआर भी दर्ज है। पिछले महीने पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में आठ आरोपियों के खिलाफ अपनी चार्जशीट दाखिल की थी। आरोप पत्र में अतीक अहमद, राकेश उर्फ नकेश, नियाज अहमद, इकबाल अहमद, शाहरुख, अखलाक अहमद और खान शौलत हनीफ को आरोपी बनाया गया है।

स्पेशल टॉस्क फोर्स ने किया गिरफ्तार

प्रयागराज डीसीपी दीपक भुकर ने कहा, ‘विजय मिश्रा को प्रयागराज पुलिस ने स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की मदद से गिरफ्तार किया है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, गिरफ्तारी खान सौलत हनीफ के बयान और मोबाइल डिटेल्स के आधार पर की गई है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।’ समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, उनके खिलाफ आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम और भारतीय दंड संहिता सहित कई मामले लंबित हैं।

000

प्रातिक्रिया दे