हिमाचल में फिर फटा बादल, बहे स्कूल और घर, भूस्खलन से सड़कें बाधित

–कई राज्यों में हाल-बेहाल, 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अनुमान

–हिमाचल और उत्तराखंड में भूस्खलन, ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे भी बंद

–नोएडा में भारी बारिश से कई स्कूल में दे दी गई छुट्टी

इंट्रो

मानसून के सीजन में बादल खूब बरस रहे हैं। देश के कई राज्यों में जनजीवन बेहाल है। बुधवार को हिमाचल में फिर बादल फटा। इससे शिमला जिले के स्कूल, कई घर के साथ मवेशी बह गए। हिमाचल के साथ ही उत्तराखंड में भूस्खलन से कई सड़कें बंद हो गईं। ओडिशा की बाढ़ में बहने से एक व्यक्ति की माैत हो गई।

नई दिल्ली/शिमला। हिमाचल प्रदेश शिमला जिले के रामपुर उपमंडल में बादल फटने से एक स्कूल, दो घर और कृषि भूमि क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि झाकड़ी और जोएरी क्षेत्रों के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-5 भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गया। सरपारा पंचायत के कंधार गांव में बादल फटने से 17 भेड़-बकरियां बह गईं। उत्तराखंड के धरासू में भूस्खलन की वजह से ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर यातायात बंद कर दिया गया है। दक्षिणी राज्यों कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में बारिश के चलते फ्लैश फ्लड जैसे हालात हो गए हैं। मंगलवार शाम तेलंगाना के महबूबनगर में दो टीनेजर लड़कियां नहर में बह गईं।

हिमाचल प्रदेश राज्य आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक, 24 जून को मानसून के पहुंचने के बाद से वर्षा जनित घटनाओं में प्रदेश में 652 घर पूरी तरह से और 6686 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं तथा 236 दुकानों और 2037 गौशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। स्थानीय मौसम केंद्र ने 26 और 27 जुलाई के लिए राज्य के 12 में से आठ जिलों के वास्ते ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है और अलग अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अंदेशा जताया है। साथ में उसने भूस्खलन तथा बाढ़ आने की भी चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने 28 जुलाई को भारी बारिश का ‘योलो अलर्ट’ भी जारी किया है और 31 जुलाई तक राज्य में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। इसने चंबा, कांगड़ा, शिमला और सिरमौर जिलों में अचानक बाढ़ आने की चेतावनी भी दी है। सिरमौर जिले में भारी से बहुत भारी बारिश हुई और जत्तन बैराज में 156 मिलीमीटर, रेणुका में 120 मिमी, नाहन में 113 मिमी, पच्छाद में 103 मिमी, राजगढ़ में 74 मिमी और संगड़ाहा में 68 मिमी बारिश हुई है। राज्य आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र के अनुसार, प्रदेश में 24 जुलाई तक बारिश से संबंधित और सड़क दुर्घटनाओं में 168 लोगों की मौत हो गई है और राज्य को 5,350 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

आंध्र हुआ पानी-पानी

आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे के बाद से 24 घंटों की अवधि के दौरान कम से कम पांच जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई। अनाकापल्ली जिले के नरसीपट्टनम और एलुरु जिले के नुजिवीडु में 12-12 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं, एलुरु शहर में 11 सेमी तथा अल्लूरी सीतामराजू जिले के चिंतूर और कृष्णा जिले के मछलीपट्टनम में 10-10 सेमी बारिश दर्ज की गई।

महाराष्ट्र में ‘ऑरेंज अलर्ट’

मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ चेतावनी जारी की है। विभाग ने इस दौरान कुछ इलाकों में बहुत भारी से भी भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग ने मुंबई और उपनगरों में भारी बारिश तथा अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। विभाग ने 24 घंटों में 45-55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान जताया है।

दिल्लीवासियों को यमुना ने फिर डराया

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बुधवार सुबह खतरे के निशान 205.33 मीटर से नीचे आ गया, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी और ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर भारी वर्षा के चलते इसके दोबारा बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है। सुबह नौ बजे लोहे के पुराने रेलवे पुल पर जलस्तर 205.09 मीटर दर्ज किया गया। बुधवार सुबह आठ बजकर 30 मिनट तक पिछले 24 घंटे की अवधि में सफदरजंग मौसम केंद्र पर 37.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसी तरह लोधी रोड में 35.1, आयानगर में 26, मुंगेशपुर में 53.5 और मयूर विहार के मौसम केंद्र 110.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

पंजाब में 1,600 से अधिक बेघर

पंजाब में हाल में आई बाढ़ में 41 लोगों की मौत हुई है और 1,616 लोग 173 राहत शिविर में रह रहे हैं। तरनतारन, फिरोजपुर, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, होशियारपुर, रूपनगर, कपूरथला, पटियाला, मोगा, लुधियाना, एसएएस नगर, जालंधर, संगरूर, एसबीएस नगर, फाजिल्का, गुरदासपुर, मानसा, बठिंडा और पठानकोट समेत 19 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं।

ओडिशा में भारी बारिश

भुवनेश्वर/मलकानगिरि। बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने से ओडिशा के दक्षिणी हिस्से के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। वहीं, एक बार फिर अचानक बाढ़ का सामना कर रहे मलकानगिरि में एक व्यक्ति पानी में बह गया। मौसम कार्यालय ने गंजम, गजपति, पुरी, रायगढ़, मलकानगिरि और कोरापुट जिलों के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक, नबरंगपुर, कालाहांडी, कंधमाल, बलंगीर, नयागढ़, खुर्दा, कटक, जगतसिंहपुर और मयूरभंज के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना है।

अगले 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों पर भारी

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। इन राज्यों में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश हैं।

000

प्रातिक्रिया दे