- कर्नाटक के डिप्टी सीएम शिवकुमार का दावा
बेंगलुरु। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भारतीय जनता पार्टी और जनता दल (सेक्युलर) पर कांग्रेस सरकार गिराने की साजिश करने के आरोप लगाए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया है कि सरकार गिराने की योजना सिंगापुर में बनाई जा रही है। हालांकि, भाजपा ने इन आरोपों से इनकार किया है। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस एमएलसी बीके हरिप्रसाद की नाराजगी से ध्यान भटकाने के लिए ये दावे किए जा रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शिवकुमार ने कहा, ‘मुझे इसके बारे में जानकारी है। बेंगलुरु के बजाए उन्होंने इस बार सिंगापुर चुना है।’ उन्होंने कथित तौर सिंगापुर मीटिंग का मुद्दा रविवार को भी एक कार्यक्रम के दौरान उठाया था। शनिवार को उन्होंने अपनी बात दोहराई। कांग्रेस नेता का कहना है, ‘भाजपा और जेडीएस के कुछ नेता समझौता करने की कोशिश कर रहे हैं। दुश्मन अब दोस्त बन रहे हैं। मुझे यही जानकारी मिल सकी है। वे बेंगलुरु या दिल्ली में मीटिंग करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं कर सके। अब टिकट (सिंगापुर के) बुक हो चुके हैं। राजनीतिक दल के तौर पर हमें सभी पर नजर रखना जरूरी है।’
भाजपा का पलटवार
कर्नाटक के पूर्व गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र का कहना है कि कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए बाहर के किसी व्यक्ति की जरूरत नहीं है, इसे अंदर के ही लोग गिरा देंगे। दरअसल, उनके बयान को पार्टी में जारी एमएलसी हरिप्रसाद की नाराजगी की ओर इशारा माना जा रहा है। खबर है कि हरिप्रसाद कैबिनेट में जगह नहीं पाने पर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने कह दिया था कि वह मंत्री पद के लिए भीख नहीं मांगेंगे और वे जानते हैं कि कैसे सीएम बनाने हैं और मिटाने हैं। इसे लेकर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के समर्थक हरिप्रसाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। कर्नाटक इकाई के सचिव वरुण महेश की तरफ से जारी वीडियो में अपील की जा रही है कि सिद्धारमैया के खिलाफ बोलने के लिए हरिप्रसाद को कारण बताओ नोटिस मिलना चाहिए।
000

