सिक्योरिटी गार्ड ने बिना आईडी नाइट क्लब में रोकी एंट्री

नई दिल्ली। विदेश में कई बार हमारे स्टार्स के साथ ऐसा हो जाता है कि लोकल लोग उन्हें नहीं पहचानते और इस वजह से मुश्किल खड़ी हो जाती है। साल 2009 में ऐसी मुसीबत कैटरीना कैफ, जॉन अब्राहम, नील नितिन मुकेश और कबीर खान के सामने खड़ी हो गई थी। दरअसल ये सभी फिल्म न्यूयॉर्क की शूटिंग के लिए न्यूयॉर्क में थे। यहां एक दिन फिल्म के एक क्रू मेंबर ने सभी को एक नाइट क्लब में पार्टी के लिए बुलाया। पार्टी एक लोकल नाइट क्लब में थी। पार्टी में जाने की एक्साइटमेंट तो सभी को थी लेकिन ये नहीं जानते थे कि वहां उन्हें खुद की पहचान साबित करना ही मुश्किल पड़ जाएगा। पार्टी का वक्त हुआ तो कुछ लोग एक गाड़ी में गए और बाकी बचे ये स्टार्स दूसरी गाड़ी में गए। पहली गाड़ी वाले लोग तो आसानी से क्लब में एंटर हो गए लेकिन जब हमारे फिल्म स्टार्स की बारी आई तो गाड़ी अटक गई। सिक्यौरिटी गार्ड ने इन्हें नहीं पहचाना और आईडी कार्ड दिखाने को कहा। सभी ने गार्ड्स को समझाने के बहुत प्रयास किए मगर वे नहीं माने। सभी लोग वापस लौटे और जब तक आईडी लेकर पहुंचे तब तक पार्टी खत्म हो चुकी थी। यकीनन इसे देखकर सभी का मूड चौपट हो गया होगा… लेकिन अब गार्ड की भी क्या गलती है वो तो अपनी ड्यूटी कर रहा था।

000000000000000000000

प्रातिक्रिया दे