सीमा फर्राटेदार हिंदी ने बढ़ाया एजेंसियों का शक

  • जिस बेबाकी से जवाब दिए, उससे लगा मानो उसे किसी ने ट्रेंड किया
  • मनोवैज्ञानिक परीक्षण की हो रही तैयारी

नई दिल्ली। सीमा हैदर के पाकिस्तान से नोएडा आने की गुत्थी सुलझने के बजाय और उलझी हुई है। सीमा हर सवाल का सटीक जवाब और आत्मविश्वास से दे रही है। यूपी एटीएस की 18 घंटे की पूछताछ में सीमा ने जिस बेबाकी से जवाब दिए, ऐसा लगता है मानो उसे किसी ने ट्रेंड किया था। एजेंसियों को शक है कि सीमा का भारत आने का मकसद कुछ और भी हो सकता है। जांच एजेंसी ने सीमा हैदर के मनोवैज्ञानिक परीक्षण कराने की सलाह दी है। अब जांच एजेंसियां सीमा का मनोवैज्ञानिक परीक्षण करवा सकती है। इसे लेकर एजेंसियां मंथन कर रही हैं। एजेंसियां टेस्ट के लिए इजाजत के लिए जल्द ही कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी।

जांच एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में पूछताछ के दौरान सीमा के व्यवहार को असामान्य करार दिया है। इसी वजह से परीक्षण कराने की सलाह दी गई है। सूत्रों का कहना है कि जांच एजेंसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि सीमा उलझे हुए सवालों से बचने का प्रयास करने के लिए कभी रोती तो कभी मुस्कुराने लगती है।

अक्सर ऐसा होता है कि जब एजेंसियां पूछताछ करती हैं तो सामने वाले के पसीने छूट जाते हैं। वहीं, 18 घंटे की पूछताछ के दो दिन बाद पाकिस्तानी महिला सीमा ने फिर से मीडिया को इंटरव्यू दिया। इस दौरान सीमा ने उन लोगों को झूठा करार दिया, जिन्होंने सीमा के झूठ को प्रमाणित किया था। नेपाल के होटल मालिक और पशुपति नाथ मंदिर और बस सर्विस एजेंसी का बयान इसमें शामिल हैं।

पाकिस्तान में है जान को खतरा, शक है तो जांच करा लीजिए

गौरतलब है, सीमा सचिन से पब्जी गेम के जरिए जुड़ी और व्हाया नेपाल चार बच्चों संग भारत आ गई है। उधर, सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह और सचिन मीणा के पिता नेत्रपाल के साथ शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन पहुंचे। उन्होंने सीमा की तरफ से दया याचिका दायर की। एपी सिंह का कहना है कि सीमा ने सचिन मीणा संग प्रेम विवाह किया है। अगर उसे पाकिस्तान भेजा गया तो उसकी वहां उसकी जान को खतरा हो सकता है। अगर कोई शंका है तो एजेंसियों को जांच कर लेनी चाहिए। एजेंसियां चाहें तो पॉलीग्राफ और ब्रेन मैपिंग जैसे टेस्ट भी करा सकती हैं

999

पाकिस्तान की हिन्दू वकील ने कहा- सीमा को लौटने पर मिलेगी सजा

(फोटो : वकील)

सीमा की को लेकर पाकिस्तान की पहली हिन्दू महिला एडीशनल एडवोकेट जनरल कल्पना देवी ने कहा कि उसके भारत जाने से पाकिस्तान और खासकर सिंध प्रांत की फजीहत हुई है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि सीमा हैदर के भारत जाने से सिंध प्रांत की महिलाएं खतरे में हैं। कल्पना ने कहा, ‘सीमा हैदर की गतिविधियां संदिग्ध लग रही हैं। उसे अपने किए की सजा मिलनी चाहिए। अगर वह पाकिस्तान वापस आई तो उसे जरूर सजा मिलेगी। ’

000

प्रातिक्रिया दे